scorecardresearch
 

पहले के अनुमान से ज्यादा बड़ा है प्लूटो : नासा

नासा के अंतरिक्ष यान न्यू होराइजन मिशन ने प्लूटो के आकार को लेकर दशकों तक चले विमर्श को खत्म कर दिया है. अंतरिक्ष यान ने यह पता लगा लिया है कि बौना ग्रह प्लूटो का व्यास 2,370 किलोमीटर है, जो पहले के अनुमान से कहीं ज्यादा है.

Advertisement
X
रेंज रीकानिसन्स इमेजर से ली गई प्लूटो की तस्वीर
रेंज रीकानिसन्स इमेजर से ली गई प्लूटो की तस्वीर

नासा के अंतरिक्ष यान न्यू होराइजन मिशन ने प्लूटो के आकार को लेकर दशकों तक चले विमर्श को खत्म कर दिया है. अंतरिक्ष यान ने यह पता लगा लिया है कि बौना ग्रह प्लूटो का व्यास 2,370 किलोमीटर है, जो पहले के अनुमान से कहीं ज्यादा है.

Advertisement

LORRI से ली गई तस्वीर
बौना ग्रह प्लूटो के आकार का निर्धारण न्यू होराइजन अंतरिक्ष यान के लांग रेंज रीकानिसन्स इमेजर (एलओआरआरआई) की मदद से ली गई तस्वीर से किया गया. परिणाम से उस अनुमान की पुष्टि हो गई है, जिसके अनुसार यह माना जा रहा था कि यह नेप्ट्यून की कक्षा के बाहर दूसरी सभी ज्ञात सौर मंडल वस्तुओं की तुलना में अधिक बड़ा है.

मिशन में लगे वैज्ञानिक बिल मकेनन ने कहा ‘ वर्ष 1930 में प्लूटो की खोज के साथ ही इसके आकार पर बहस हो रही थी. हम लोग आखिरकार इस सवाल के खत्म होने से उत्साहित हैं.’

प्लूटो का घनत्व है थोड़ा कम
प्लूटो के नए अनुमानित आकार का मतलब है कि पहले की सोच की तुलना में इसका घनत्व थोड़ा कम है और इसके अंदर बर्फ का अंश थोड़ा ज्यादा है. इसके वातावरण से जुड़े उलझे हुए कारकों के चलते प्लूटो के आकार का निर्धारण दशकों से एक चुनौती भरा काम रहा है. एलओआरआरआई ने प्लूटो के सबसे बड़े चंद्रमा कैरन के अलावा इसके दो छोटे चंद्रमा निक्स और हाइड्रा को भी जूम करके दिखाया है.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement