scorecardresearch
 

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद रिहा

हिरासत में 24 घंटे गुजारने के बाद मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ कथित तौर पर एक न्यायाधीश को हिरासत में लेने के आरोप में चल रहे मुकदमे की सुनवायी चार सप्ताह के लिए टलने के बाद वे पुलिस हिरासत से छूट गए.

Advertisement
X

हिरासत में 24 घंटे गुजारने के बाद मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ कथित तौर पर एक न्यायाधीश को हिरासत में लेने के आरोप में चल रहे मुकदमे की सुनवायी चार सप्ताह के लिए टलने के बाद वे पुलिस हिरासत से छूट गए.

करीब डेढ़ घंटे तक चली सुनवायी के दौरान 45 वर्षीय नशीद ने सितंबर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव समाप्त होने तक अपने खिलाफ सुनवायी स्थगित करने की मांग की. उनके इस प्रस्ताव पर अभियोजन पक्ष भी सहमत था.

पीठ ने नशीद के अनुरोध पर उनके खिलाफ सुनवायी को चार सप्ताह के लिए टाल दिया.

हालांकि चुनाव आयोग ने अभी भी नशीद को राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने बताया, ‘नशीद स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर बाहर (अदालत से) आए. उन्हें अदालत के आदेश पर हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह लगातार अदालत के समन से बचने की कोशिश कर रहे थे. इसके पीछे बदला लेने की कोई भावना नहीं थी, जैसा कि वह दावा करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने शुरुआत से यह रूख रखा है कि हम न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. उनके खिलाफ सुनवायी भी चार सप्ताह के लिए टली है यह भी अदालत के आदेश पर ही हुआ है.’

Advertisement
Advertisement