scorecardresearch
 

'US की सीमाओं पर घोषित होगी नेशनल इमरजेंसी', राष्ट्रपति ट्रंप दे सकते हैं ये 10 आदेश

ट्रंप ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर उनके देश में डिपोर्ट करने की कार्रवाई करेंगे. नेशनल इमरजेंसी की घोषणा से अमेरिकी रक्षा विभाग को सीमा पर सेना और नेशनल गार्ड्स की तैनाती की अनुमति मिल जाएगी.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप. (AP Photo)
डोनाल्ड ट्रंप. (AP Photo)

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रपति पद संभालने के तुरंत बाद वह कुछ ऐसा करेंगे जिसे इतिहास याद रखेगा. इस बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद 10 आदेश जारी कर सकते हैं, ये आदेश उन मुद्दों से जुड़े हो सकते हैं, जिनको उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान जोर-शोर से उठाया था.

Advertisement

इन कार्यकारी आदेशों में अमेरिका की सीमाओं पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा भी शामिल हो सकती है. उन्होंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर उनके देश में डिपोर्ट करने की कार्रवाई करेंगे. नेशनल इमरजेंसी की घोषणा से अमेरिकी रक्षा विभाग को सीमा पर सेना और नेशनल गार्ड्स की तैनाती की अनुमति मिल जाएगी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि  सीमाओं पर कितने सैनिक भेजे जाएंगे या उनके कार्यों के पैरामीटर क्या होंगे. उन्होंने कहा कि इसका फैसला रक्षा विभाग पर निर्भर करेगा. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका का 'राजपथ' है ये सड़क, जहां राष्ट्रपति बनते ही जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह बर्थ राइट सिटीजनशिप (जन्मसिद्ध नागरिकता) को समाप्त कर देंगे. वर्तमान में अमेरिका में पैदा हुए बच्चों को उनके माता-पिता के इमीग्रेशन स्टेटस की परवाह किए बिना नागरिकता का दावा करने का अधिकार है.  एक अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा- ट्रंप 'पकड़ो और छोड़ो' प्रथा को समाप्त करने का इरादा रखते हैं. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही इस प्रथा को समाप्त करने की कसम खाई थी, लेकिन डिटेंशन कैंप में जगह कम होने के कारण सीमा पार करने की कोशिश में पकड़े गए प्रवासियों को रिहा कर दिया गया था.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन 'रिमेन इन मेक्सिको' पॉलिसी भी बहाल करेगा. इस पॉलिसी के कारण डोनाल्ड ट्रंप को अपले पहले कार्यकाल में अवैध प्रवासियों को मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने में सफलता मिली थी. सिर्फ उन्हीं प्रवासियों को अमेरिका में एंट्री मिलती थी, जिनके पास 'अपॉइंटमेंट ऑफ एसाइलम' होता था. अधिकारी ने यह नहीं बताया कि क्या मे​क्सिको इस सहमत है. अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका की मेक्सिको से लगने वाली सीमा पर दीवार का निर्माण जारी रखेगा और शरणार्थियों के पुनर्वास को कम से कम चार महीने के लिए निलंबित कर देगा.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले पोप फ्रांसिस ने दिया बड़ा बयान, देखें

ट्रंप प्रशासन का इरादा एमएस-13 और ट्रेन डी अरागुआ ड्रग कार्टेल को निशाना बनाना है, जिसे प्रवासी गिरोह कहा जाता है. इन दोनों ड्रग कार्टेल्स को ट्रंप प्रशासन विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर सकता है. इसके बाद इन समूहों को सहायता प्रदान करने या उनका सहयोग करना अवैध और गैरकानूनी हो जाएगा. 

राष्ट्रपति ट्रंप पारित कर सकते हैं ये 10 आदेश

1. सीमाओं पर नेशनल इमरजेंसी, रिमेन इन मेक्सिको पॉलिसी को लागू करना

2. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का गठन

3. डे-वन टैरिफ पर रोक

Advertisement

4. डीईआई प्रोग्राम की समाप्ति

5. इलेक्ट्रिक व्हीकल मेनडेट की समाप्ति

6. शरणार्थी पुनर्वास को कम से कम 4 महीने के लिए निलंबित करना

7. पब्लिक सेफ्टी के लिए मौत की सजा की बहाली

8. सीमाओं को बंद करना और एसाइलम की समाप्ति

9. बर्थराइट सिटीजनशिप को समाप्त करना

10. आपराधिक गिरोहों को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करना
 

Live TV

Advertisement
Advertisement