scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में आतंकी लड़ाके भेज रहे हैं NATO देश, रूसी खुफिया एजेंसी का बड़ा आरोप

Russia-Ukraine War: दुनिया भर की नजरें इस समय रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर टिकी हुई हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले थम नहीं रहे हैं तो दूसरी तरफ रूसी खुफिया एजेंसी का कहना है कि NATO देश यूक्रेन में अपने लड़ाके भेज रहे हैं.

Advertisement
X
रूस-यूक्रेन के बीच जंग की तस्वीर भयानक होती जा रही है.
रूस-यूक्रेन के बीच जंग की तस्वीर भयानक होती जा रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस की खुफिया एजेंसी ने NATO पर लगाए आरोप
  • रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले लगातार जारी

रूस-यूक्रेन के बीच जंग की तस्वीर अब और भी ज्यादा भयावह होती जा रही है. जहां एक तरफ यूक्रेन पर रूस के हमले थम नहीं रहे है तो वहीं दूसरी तरफ रूसी खुफिया एजेंसी ने नाटो (NATO) पर गंभीर आरोप लगाया है. जिसमें उसका कहना है कि NATO देश यूक्रेन में आतंकी लड़ाके भेज रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले यूकेन की तरफ से एक हैरान करने वाला दावा किया जा चुका है. जिसमें बताया गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को पिछले एक हफ्ते में तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है. यह सनसनीखेज दावा ब्रिटेन के अखबार The Times ने किया है. एक बड़ी बात और कही गई है. लिखा है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गईं, क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं.

जंग का 9वां दिन

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 9वां दिन है और इस बीच रूस दावा कर रहा है कि कीव में रूसी सेना घुस चुकी है. इसके बाद ही एक वीडियो भी जारी किया गया है. कीव में रूस ने जो जबरदस्त तबाही मचाई है उसके वजह से वहां रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मकान जले हुए, मकान, धराशायी इमारतें, चकनाचूर गाड़ियां, और आसमान में बारूद का गुबार यही सब खारकीव में देखने को मिल रहा है ऐसा लग रहा है जैसे रूस ने इस शहर को खाक कर दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement