scorecardresearch
 

मिसाइल तैनाती से बिगड़ेंगे सीरिया में हालात: ईरान

ईरान ने कहा है कि तुर्की में सीरियाई सीमा के नजदीक नाटो की पेट्रियट मिसाइलों की तैनाती से सीरिया में जारी संघर्ष में और इजाफा ही होगा.

Advertisement
X

ईरान ने कहा है कि तुर्की में सीरियाई सीमा के नजदीक नाटो की पेट्रियट मिसाइलों की तैनाती से सीरिया में जारी संघर्ष में और इजाफा ही होगा.

Advertisement

प्रेस टीवी ने ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन मेहमानपरास्त के हवाले से शुक्रवार को कहा, 'इससे सीरियाई संकट में मदद नहीं मिलेगी और स्थितियां इससे केवल और जटिल ही होंगी और कठिनाइयां पैदा होंगी.' सीरियाई मुद्दे पर सेना के इस्तेमाल से इंकार करते हुए रामिन ने कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों का राजनीतिक समाधान निकालना ज्यादा बेहतर है.

बुधवार को तुर्की ने औपचारिक तौर पर नाटो से अनुरोध किया था कि वह उसकी हवाई रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए उसकी सीमा पर मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करे.

तुर्की की सरकार ने कहा, 'सीरिया में जारी संकट से हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने मौजूद खतरों को देखते हुए हमने यह तय किया कि हम नाटो से हमारी राष्ट्रीय हवाई रक्षा को मजबूत बनाने के लिए सहायक हवाई रक्षा प्रणालियों के जरिए सहायता उपलब्ध कराने के औपचारिक अनुरोध करें.'

Advertisement
Advertisement