पाकिस्तान और ईरान की नौसेना हॉर्मुज की खाड़ी में आठ अप्रैल को संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी, जिसके लिए पाकिस्तानी युद्धक जहाजों का बेड़ा दक्षिणी ईरान के बांदर अब्बास शहर स्थित बंदरगाह पर पहुंच गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान की नौसेना के सेकंड-इन-कमांड (ऑपरेशन) रियर एडमिरल शहराम ईरानी ने बताया कि पाकिस्तानी बेड़ा शनिवार को यहां पहुंचा और यह अगले चार दिन तक यहां रहेगा.
ईरानी ने कहा, 'पाकिस्तानी बेड़ा आठ अप्रैल को हॉर्मुज की खाड़ी के पूर्वी जल क्षेत्र में ईरान की चुनिंदा सैन्य टुकड़ियों के साथ संयुक्त अभ्यास करेगा.'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बेड़े ने ईरान और पाकिस्तान के बीच शांति एवं मित्रता का संदेश दिया है. साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है. बेड़े में मिसाइल लॉन्च करने वाले युद्धक जहाज, सैन्य सामग्री ढोने वाले युद्धक जहाज और उन्नत पनडुब्बी भी शामिल है.
ईरानी ने कहा कि पाकिस्तानी बेड़े के यहां ठहराव के दौरान दोनों देशों के नौसेना अधिकारी आधिकारिक वार्ता भी करेंगे.