scorecardresearch
 

नवाज शरीफ ने माना, भारत की पीठ पर छुरा था कारगिल

पाकिस्तानी चैनल एआरवाय न्यूज पर 15 फरवरी को पैनल डिस्कशन में बताया गया कि पीएम नवाज शरीफ ने एक जनसभा में कारगिल युद्ध को भारत के पीठ पर छुरा घोंपने जैसा बताया.

Advertisement
X
नवाज शरीफ ने कहा कि वाजपेयी साहब ठीक कहते हैं
नवाज शरीफ ने कहा कि वाजपेयी साहब ठीक कहते हैं

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आखिरकार माना कि कारगिल युद्ध भारत की पीठ पर छुरा घोंपने जैसा था. उन्होंने एक टीवी चैनल पर पैनल डिस्कशन के दौरान यह बात कबूली.

पाकिस्तानी चैनल ने दिखाई खबर
पाकिस्तानी चैनल एआरवाई न्यूज पर 15 फरवरी को आई खबर और पैनल डिस्कशन में बताया गया कि पीएम नवाज शरीफ ने एक जनसभा में कारगिल युद्ध को भारत के पीठ पर छुरा घोंपने जैसा बताया. शरीफ ने भारत की ओर संबोधित करते हुए कहा कि बीच में एक बॉर्डर आ गया, बाकी आप और हम सब एक ही तरह के हैं. एक ही जमीन के मेंबरान हैं. शरीफ ने कहा कि आलू और गोश्त आप भी खाते हैं और हम भी खाते हैं. यह हमें बड़ा पसंद है.

सही फरमाते हैं वाजपेयी साहब
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दोस्ती को याद करते हुए शरीफ कहा कि वाजपेयी साहब ने इस बात का गिला किया. उन्होंने कहा था कि जनाब एक तरफ तो लॉ ऑफ डिक्लियरेशन हो रहा है और दूसरी तरफ का कारगिल की मिसएडवेंचर देकर पीठ में छुरा घोंपा गया.

Advertisement

शरीफ की मजबूरी- किससे गिला करूं
नवाज शरीफ ने कहा कि वाजपेयी साहब ठीक कहते हैं. उनकी जगह मैं भी होता तो यही कहता. उनकी पीठ में वाकई छुरा घोंपा गया था. शरीफ ने मजबूरी जताते हुए कहा कि लेकिन मैं ये गिला किससे करूं अब. उन्होंने कहा कि जिस रब को आप मानते हैं उस रब को हम भी मानते हैं. उनसे ही गिला करूं.

Advertisement
Advertisement