भगोड़े मुस्लिम स्कॉलर जाकिर नाइक ने सोमवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ से लाहौर के पास जटीउमरा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इस मुलाकात की जानकारी दी गई है.
नवाज शरीफ और जाकिर नाइक में क्या बात हुई?
बैठक के दौरान नवाज शरीफ ने 'इस्लाम के प्रचार-प्रसार' के लिए जाकिर नाइक की तारीफ की. दोनों के बीच धार्मिक और सामाजिक सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. नवाज शरीफ से बातचीत करते हुए जाकिर नाइक ने मुसलमानों से अपील की कि वे धार्मिक प्रथाओं में मामूली भिन्नताओं जैसे विभाजनकारी मुद्दों से बचें और सिर्फ अल्लाह की इबादत पर ध्यान दें.
जाकिर नाइक ने गैर-मुसलमानों को इस्लाम की ओर आमंत्रित करने में अपनी विशेषज्ञता का जिक्र करते हुए कहा कि उसका मिशन 'व्यापक और समावेशी दृष्टिकोण' के साथ इस्लाम का प्रचार-प्रसार करना है.
भारत में मोस्ट वांटेड है जाकिर नाइक
इससे पहले जाकिर नाइक ने पिछले साल पाकिस्तान की यात्रा के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर मुज्जमिल इकबाल हाश्मी और अन्य LeT सदस्यों के साथ मुलाकात की थी. नाइक को भारत में नफरत फैलाने और चरमपंथ को भड़काने के आरोप में वांटेड घोषित किया गया है.
नाइक, जब 30 सितंबर को पाकिस्तान पहुंचा था, तब लाहौर में आतंकवादी संगठन के सदस्यों द्वारा उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. पाकिस्तान में नाइक की मौजूदगी, खास तौर पर लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़ी उसकी सहभागिता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंताएं बढ़ा दी थीं. यह समूह कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार है, जिनमें 2008 का मुंबई हमला भी शामिल है.