scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट के जजों की समिति करेगी चुनाव में धांधली के आरोपों की जांच: शरीफ

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले साल चुनावों में धांधली के आरोपों की जांच के लिए समिति के गठन की घोषणा की है. अपने विरोधियों को शांति की पेशकश करते हुए शरीफ ने ऐलान किया कि आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों को लेकर एक समिति गठित की जाएगी.

Advertisement
X
नवाज शरीफ की फाइल फोटो
नवाज शरीफ की फाइल फोटो

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले साल चुनावों में धांधली के आरोपों की जांच के लिए समिति के गठन की घोषणा की है. अपने विरोधियों को शांति की पेशकश करते हुए शरीफ ने ऐलान किया कि आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों को लेकर एक समिति गठित की जाएगी.

Advertisement

शरीफ ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब गुरुवार को विपक्ष मामले में राष्‍ट्रव्‍यापी प्रदर्शन की योजना बना रही थी. पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम टेलीविजन पर अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा, 'मैं पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से कहूंगा कि वह चुनावों में धांधली के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की एक समिति का गठन करें.'

शरीफ ने यह घोषणा क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और प्रभावशाली धर्मगुरु ताहिरूल कादरी के प्रदर्शन की योजना से एक दिन पहले की.

Advertisement
Advertisement