पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान सरकार से तालिबान के वार्ता प्रस्ताव पर गंभीर रूप से विचार करने के लिए कहा. शरीफ ने कहा कि देरी किए बगैर तालिबान नेताओं से बातचीत करने की जरूरत है.
एक बयान में मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के नेता शरीफ ने कहा कि तालिबान के वार्ता प्रस्ताव को गंभीरता से लेने की जरूरत है, क्योंकि पाकिस्तान की जनता शांति चाहती है. उन्होंने कहा, मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि तालिबान के साथ बिना देरी किये परिणामोन्मुखी शांति वार्ता शुरू की जाए.
उन्होंने कहा कि युद्ध या सैन्य अभियान किसी समस्या का हल नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन वार्ता के जरिये इन मुद्दों के समाधान की वकालत करती है.
शरीफ के ताजा बयान से चार दिन पहले प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कहा था कि अगर शरीफ सहित तीन शीर्ष नेता गारंटर की भूमिका निभाएं, तो वह सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है.