scorecardresearch
 

सार्क सम्मेलनः नवाज शरीफ ने भारत की बुलेटप्रूफ कार ठुकराई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले हफ्ते काठमांडू में होने जा रहे दक्षेस शिखर बैठक के लिए भारत की ओर से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार को ठुकराते हुए कहा है कि वह अपना खुद का वाहन लाएंगे.

Advertisement
X
PAK Prime Minister Nawaz Sharif
PAK Prime Minister Nawaz Sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले हफ्ते काठमांडू में होने जा रहे दक्षेस शिखर बैठक के लिए भारत की ओर से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार को ठुकराते हुए कहा है कि वह अपना खुद का वाहन लाएंगे.

Advertisement

नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खगनाथ अधिकारी ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शिखर बैठक के लिए अपनी खुद की बुलेट प्रूफ कार लाएंगे.’

अधिकारी ने कहा, ‘मेजबान देश के तौर पर हमने इस शिखर बैठक को लेकर राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों सहित सभी मेहमानों के लिए वाहन, आवास और भोजन की व्यवस्था की है. अगर कोई खुद अपना वाहन लाने को तरजीह देता है, तो हमें कुछ नहीं कहना है.’

ऐसा पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरीफ इस शिखर बैठक के लिए अपने वाहन ला रहे हैं. यह शिखर बैठक 26 और 27 नवंबर को होनी है. प्रवक्ता ने कहा, ‘किसी दूसरे मेहमान ने हमें अपना वाहन लाने के बारे में सूचना नहीं दी है.’

भारत ने दक्षेस नेताओं के लिए विशेष बुलेटप्रूफ वाहन मुहैया कराएं हैं, जिनका इस्तेमाल इस शिखर बैठक के लिए किया जाना है. शिखर बैठक के लिए रविवार को छह बुलेटप्रूफ कारें काठमांडू पहुंच गईं.

Advertisement

नवाज शरीफ सरकार की ओर से भारत द्वारा मुहैया कराई जा रही कारों का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला उस वक्त आया है, जब सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन और विदेश सचिव स्तर की वार्ता के रद्द होने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव है.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement