पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ शुक्रवार शाम तक लाहौर पहुंचेंगे. फिलहाल दोनों को अबु धाबी से लाहौर लाया जा रहा है. वह लंदन से अबु धाबी पहुंचे थे और आज शाम सवा 6 बजे उनके पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है.
समाचार एजेंसी एनएआई के मुताबिक अबु धाबी से उनके साथ नेशनल अकाउंटैबिलिटी बोर्ड (NAB) के अधिकारी भी विमान में आएंगे. उन्हें लाहौर एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया जाएगा.
अपडेट्स
-नवाज और मरियम के आदियाला जेल पहुंचते ही मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी. माना जा रहा है कि अबु धाबी से लाहौर लौटते वक्त उन्हें हवाई सफर के दौरान गिरफ्तार किया जा सकता है, बाद में उन्हें रावलपिंडी के आदियाला जेल पहुंचाया जाएगा.
-नवाज शरीफ और मरियम की फ्लाइट की उड़ान में 90 मिनट की देरी. अबु धाबी से 3:45 से रवाना हुए नवाज और मरियम, रात 7:45 पर पहुंचेंगे पाकिस्तान.
-पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर के सड़कों पर शरीफ समर्थक भारी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. उनके एयरपोर्ट की तरफ जाने पर पाबंदी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे शहर में 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
- फैसलाबाद में शरीफ की पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोका गया. पेशावर, फैसलाबाद, सियालकोट और दूसरे शहरों से लाहौर एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहे हैं नवाज समर्थक.
- लाहौर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को PML-N के कार्यकर्ताओं को दोपहर 2 बजे तक रिहा किए जाने का आदेश दिया. बीते तीन दिनों से पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता लिए गए हैं हिरासत में.
- आमिर मुकाम के नेतृत्व में PML-N का काफिला पेशावर से लाहौर के लिए रवाना.
- PML-N के अध्यक्ष और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ का कार्यकर्ताओं को वीडियो संदेश. कहा- जुमे की नमाज के बाद लाहौर एयरपोर्ट के लिए निकलें-
صدر پاکستان مسلم لیگ(ن) محمد شہباز شریف کا اندرون شہر لاہور سے مسلم لیگ کے کارکنان کے نام اہم پیغام۔ pic.twitter.com/00VPhr2UES
— President PMLN (@president_pmln) July 13, 2018
- पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक लाहौर एयरपोर्ट पर 2 हजार पाकिस्तानी रेंजर्स भी तैनात किए गए हैं.
- नवाज शरीफ और मरियम नवाज को लाहौर एयरपोर्ट से रावलपिंडी की जेल तक ले जाने के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.
- नवाज शरीफ और मरियम नवाज एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट नंबर EY 243 से अबु धाबी से लाहौर लौट रहे हैं.
#NawazSharif and @MaryamNSharif move in Abu Dhabi airport for EY243 pic.twitter.com/kfC5mniiU8
— Daily Nawa-i-Waqt (@Nawaiwaqt_) July 13, 2018
- खैबर पख्तूनख्वा में नवाज शरीफ के स्वागत के लिए रैली निकालते पार्टी कार्यकर्ता-
Rally from Kpk leaves for Lahore airport to receive their Quaid Muhammad Nawaz Sharif and @MaryamNSharif pic.twitter.com/5fRQOGNRIS
— PML(N) (@pmln_org) July 13, 2018
- पाकिस्तानी टीवी रेग्युलेटरी बॉडी ने समाचार चैनलों से नेताओं के भड़काऊ बयान न दिखाने को कहा.
- लाहौर में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू.
- लाहौर में दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जाएंगी. पंजाब प्रांत की सरकार ने कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए जारी किया आदेश.
- लाहौर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए सुरक्षाबलों के 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार जैसे आरोपों के एक केस में नवाज को 10 साल और मरियम को सात साल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के नेताओं और परिजनों से मुलाकात की.Nawaz Sharif and his daughter Maryam Nawaz Sharif move from UAE's Abu Dhabi International Airport. They are being brought to Lahore, Pakistan in Etihad EY 243 Abu Dhabi to Lahore flight. pic.twitter.com/mNDp7oavPc
— ANI (@ANI) July 13, 2018
मरियम और हुसैन के बेटे लंदन में गिरफ्तार
लंदन में शुक्रवार को नवाज शरीफ के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों से नवाज शरीफ के पोते और मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर भिड़ गए. मरियम नवाज के बेटे और हुसैन नवाज (नवाज शरीफ के बेटे) के बेटे को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये प्रदर्शनकारियों के समूह से भिड़ गए थे. मरियम के बेटे के मुताबिक एक शख्स ने शरीफ परिवार को गाली दी तो उनकी उस शख्स से बहस हो गई जो बाद में हाथापाई में बदल गई.
मुशर्रफ जैसा बुजदिल नहीं: शरीफ
पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले लंदन में नवाज शरीफ ने कहा, 'मैं परवेज मुशर्रफ नहीं हूं कि छिपकर बुजदिल की तरह विदेश में बैठ जाऊंगा. मेरे खिलाफ जिसने साजिश की, वो देश के साथ बुरा खेल खेल रहा है. साल 1971 में भी ऐसा ही खेल खेला गया था और देश के दो टुकड़े हो गए थे.'
लाहौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
नवाज की वापसी को देखते हुए लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नवाज की वापसी के समय लाहौर एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट पॉइंट सील कर दिए जाएंगे. नवाज और मरियम को एयरपोर्ट से ही हवाई मार्ग से रावलपिंडी की आदियाला जेल ले जाया जाएगा.
अगर रावलपिंडी की जेल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हुई तो नेशनल अकाउंटैबिलिटी बोर्ड (NAB) की टीम ने नवाज और मरियम के लिए दूसरे जेलों का विकल्प भी रखा है.
एक दिन ही आदियाला जेल में रहेंगे
रावलपिंडी की जिस आदियाला जेल में नवाज और मरियम को रखा जाना है, वहां भी तैयारियां की जा रही हैं. बुधवार को इस जेल की बैरकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. सूत्रों के मुताबिक यहां पर उन्हें सुरक्षा कारणों से बस एक दिन ही रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें एटॉक जेल ले जाया जाएगा.
नवाज के भाई करेंगे प्रदर्शन का नेतृत्व
नवाज की वापसी से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के कम से कम 100 नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार रात ही हिरासत में ले लिया गया. सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां लाहौर से हुई हैं. वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने कहा है कि अपने नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लाहौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसका नेतृत्व नवाज के भाई शाहबाज शरीफ करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए लाहौर में जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
पाकिस्तानी सेना पर लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि स्वदेश लौटने से पहले बुधवार को नवाज शरीफ ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बयान दिया था. नवाज ने सेना पर आगामी आम चुनावों में दखल देने का आरोप लगाया था. वह पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल आसिफ गफूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दे रहे थे. गफूर ने कहा था कि सेना का चुनावों में कोई दखल नहीं है.
वहीं, नवाज ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं पर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. सेना की ओर से चुनावों में उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश की जा रही है.