पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और लाहौर पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. भ्रष्टाचार के मामले में नवाज को सजा सुनाई गई है और वह शुक्रवार शाम तक लंदन से लाहौर वापस आ रहे हैं. इस बीच उनकी पार्टी और परिवार के लोगों की ओर से नवाज के लिए भावुक अपील कर उनका बचाव किया जा रहा है.
नवाज शरीफ की मां शमीम अख्तर ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि वह बेटे नवाज और पोती मरियम को अकेले नहीं छोड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कसम खाते हुए कहा कि अगर नवाज को जेल हुई तो वह भी उनके साथ जेल जाएंगी. उन्होंने कहा कि नवाज और मरियम निर्दोष हैं और उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.
शमीम अख्तर ने अपनी बेटे की गिरफ्तारी की आशंका पर कहा, 'मेरा बेटा बेकसूर है. पाकिस्तान का बेटा और मेरा बेटा शुक्रवार को वतन वापस आ रहा है. उसने इस वतन को रोशन किया है. वह वापस इसलिए आ रहा है, ताकि फिर से मैं उसका माथा चूम सकूं.'
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ शुक्रवार शाम तक लाहौर पहुंचेंगे. काली कमाई से लंदन के पॉश इलाके एवेनफील्ड में फ्लैट खरीदने के मामले में उनको 10 साल की सजा सुनाई गई है. उनको लाहौर एयरपोर्ट पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले लंदन में नवाज शरीफ ने कहा, 'मैं परवेज मुशर्रफ नहीं हूं कि छुपकर बुजदिल की तरह विदेश में बैठ जाऊंगा. मेरे खिलाफ जिसने साजिश की, वो देश के साथ बुरा खेल खेल रहा है. साल 1971 में भी ऐसा ही खेल खेला गया था और देश के दो टुकड़े हो गए थे.'
शरीफ के खिलाफ तीन मामले
पनामा पेपर लीक के बाद उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के 3 मामलों में एक एवेनफील्ड संपत्ति मामले में उन्हें कुछ ही दिन पहले एक अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है. शरीफ परिवार लंदन के पॉश मेफेयर इलाके में चार अपार्टमेंट का मालिक है. इसके अलावा अल अजीजिया स्टील मिल और फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट केस में भी उनका नाम है. इन मामलों में शरीफ पर मनी लॉड्रिंग, टैक्स चोरी और विदेशों में संपत्ति रखने का भी आरोप है.