scorecardresearch
 

पाकिस्तान के मंत्री बोले- जेल में बंद नवाज शरीफ को देना चाहता हूं मुकेश के गानों की कैसेट

पाकिस्तानी लोगों का बॉलीवुड प्रेम छुपा नहीं है. वहीं नवाज शरीफ को भी बॉलीवुड फिल्में और गाने काफी पसंद है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. इनके तहत पाकिस्तान ने बॉलीवुड फिल्मों पर भी बैन लगा दिया था. हालांकि दूसरी तरफ पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद पूर्व पीएम नवाज शरीफ को मशहूर दिवंगत गायक मुकेश के गानों की कैसेट देने की बात कहते दिखाई दिए.

पाकिस्तानी लोगों का बॉलीवुड प्रेम छुपा नहीं है. वहीं नवाज शरीफ को भी बॉलीवुड फिल्में और गाने काफी पसंद है. हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कह चुके हैं वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि नवाज को जेल में एसी और टीवी न मिले. इसको लेकर शेख राशिद ने कहा, 'मैं नवाज और किसी अन्य से एयर कंडीशनर वापस लेने के समर्थन में नहीं हूं. मैं नवाज और अन्य कैदियों को मुकेश के गाने और रिकॉर्डर उपलब्ध कराने के पक्ष में हूं.'

Advertisement

बता दें कि अल अजीजीया स्टील मिल घोटाले में नवाज शरीफ दिसंबर 2018 से जेल में बंद हैं. 2017 में नवाज को पनामा पेपर केस में सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य करार दिया था. जिसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद नवाज को 2018 में अलअजीजीया केस में दोषी साबित किया गया था. हालांकि शरीफ और उनका परिवार भ्रष्टाचार से इनकार कर चुका है और सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बता चुका है.

Advertisement
Advertisement