scorecardresearch
 

जेल में अपनी कोठरी खुद साफ करेंगे नवाज शरीफ, नहीं मिलेगा सहायक

Nawaz Sharif in Pakistan Jail पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल में सजा काटने के दौरान अपनी कोठरी की देखभाल खुद करनी होगी. सहायक मांगने की उनकी सिफारिश को प्रशासन ने रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

Advertisement

भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल में अपनी कोठरी की साफ-सफाई खुद ही करनी होगी. पंजाब की प्रांतीय सरकार ने उन्हें कैदी मुहैया कराने से बुधवार को इनकार कर दिया जो उनके सेवादार के तौर पर काम करता. अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में नवाज शरीफ 7 साल की सजा काट रहे हैं.  

नवाज शरीफ के वकील की ओर से अपील की गई थी कि एक पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर वह सेवादार समेत अन्य बेहतर सुविधाओं के हकदार हैं.

डॉन समाचारपत्र के मुताबिक, पंजाब के जेल महानिरीक्षक शाहिद सलीम बेग ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार ने शरीफ को बंदी मुहैया नहीं कराने का फैसला किया है जो उनके सेवादार के तौर पर काम करता.

बेग ने कहा कि शरीफ को अपनी कोठरी खुद ही व्यवस्थित रखनी होगी. जेल प्रमुख ने कहा कि अल अजीजिया स्टील मिल्स/हिल मेट इस्टैब्लिशमेंट मामले में मिली सात साल की “सश्रम” कैद पूरी करने के लिए “नवाज शरीफ को अपनी कोठरी स्वयं व्यवस्थित रखने को कहा गया है.

Advertisement

पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर की उपस्थिति में गवर्नर हाउस में, जेल महानिरीक्षक बेग ने कहा कि शरीफ का मामला अत्यंत संवेदनशील है और उन्हें जेल में उनकी बैरक से भी बाहर जाने नहीं दिया जा सकता.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पहले रावलपिंडी की जेल में सजा काट रह थे, लेकिन बाद में उन्हें लाहौर की कोट लखपत जेल स्थानांतरित कर दिया गया, यहां पर ही वह अपनी सात साल की सजा पूरी करेंगे.

गौरतलब है कि एक अन्य एवनफिल्ड मामले में नवाज शरीफ दस साल की सजा काट रहे हैं, जिसमें वह जमानत हैं. लेकिन अल अजीजिया मामले में दोबारा जेल पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement