scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान के PM नवाज शरीफ ने मनमोहन से कहा, न्यूयार्क में आपसे मिलेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनके देश की जनता भारत के साथ 'दोस्ताना, सहयोगात्मक और अच्छे पड़ोसी' जैसे रिश्ते की इच्छा रखता है और वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से न्यूयार्क में मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement
X
नवाज शरीफ
नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनके देश की जनता भारत के साथ 'दोस्ताना, सहयोगात्मक और अच्छे पड़ोसी' जैसे रिश्ते की इच्छा रखता है और वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से न्यूयार्क में मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए संदेश में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद की 'द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ने' की इच्छा है.

उनके संदेश में कहा गया है, 'पाकिस्तान की जनता दोनों देशों के बीच दोस्ताना, सहयोगात्मक और बेहतर पड़ोसी जैसा संबंध चाहती है. मैं यह दोहराना चाहूंगा कि क्षेत्र में शांति और समृद्धि हासिल करने के लिए मिलकर काम करना संयुक्त रूप से हमारे हित में होगा. आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा के लिए मैं न्यूयार्क में हमारी मुलाकात के प्रति उम्मीद से देख रहा हूं. यह हमारी इच्छा है कि द्विपक्षीय रिश्ते में एक नया अध्याय जोड़ा जाए.'

Advertisement
Advertisement