पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले पर जांच करने के आदेश दे दिए हैं. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने 3-2 से फैसला सुनाया है.
अपने फैसले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त जांच टीम बनाने को कहा है. इसके बाद ही सोशल मीडिया में पनामा पेपर्स और नवाज शरीफ ट्रेंड करने लगा.
यूजर्स ने नवाज शरीफ के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
एक इंडियन यूजर्स ने सोशल मीडिया में फेमस पाकिस्तानी आंटी की तर्ज पर लिखा- ये बिक गई है गोरमिंट. बता दें कि कोर्ट की संयुक्त जांच टीम पैसा कतर भेजे जाने की जांच करेगी. कोर्ट ने आदेश दिया है कि नवाज और उनके दोनों बेटों को जांच टीम के सामने पेश होना होगा.
What People Of Pakistan should say today 'Ye Bik Gayi hai Gormint😂 😂 #PanamaPapers pic.twitter.com/qxXJ2TQgq4
— Anmol Katiyar 🇮🇳 (@Anmol_77) April 20, 2017
आपको बता दें कि यह फैसला कहीं न कहीं पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के भविष्य पर भी असर डालेगा. क्योंकि पाकिस्तान के कई राजनैतिक दलों (तहरीक-ए-इंसाफ, जमात-ए-इस्लामी, आवामी मुस्लिम लीग व अन्य दलों) ने नवाज शरीफ के खिलाफ याचिका दायर की थी.
Nawaz Sharif meeting his legal advisors minutes before the Panama verdict. pic.twitter.com/GlV7KTdWNU
— Junaid Akram (@junaidakram83) April 20, 2017
यह मुकदमा 1990 के दशक में शरीफ द्वारा धन शोधन कर लंदन में संपत्ति खरीदने का है. शरीफ उस दौरान दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच के मुखिया जस्टिस आसिफ सईद खोसा ने इस केस की सुनवाई की थी. इस बेंच के अन्य सदस्य जस्टिस एजाज अफजल, जस्चटस गुलजार अहमद, जस्टिस शेख अजमत और जस्टिस एजाज उल हसन हैं.
What People Of Pakistan
@gulmeenay apke PM Bach gaye...congratulations🙏😀😀
— Divyanshu (@Funfeveri) April 20, 2017
Bachne k baad pehla call Obama ka aaya tha-ARY sources😂😂.👇👇#Panamapapers #NawazSharif pic.twitter.com/ZGkYsFSow1
हो सकते हैं समयपूर्व चुनाव
पार्टी के एक नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री शरीफ को प्रभावित करने वाला फैसला आने की स्थिति में समयपूर्व चुनाव के विकल्प पर भी चर्चा की जा रही है." उन्होंने कहा कि विपरीत फैसला आने की स्थिति को लेकर पार्टी में दो विचार हैं. एक विचार यह है कि समयपूर्व चुनाव कराया जाए ताकि पीएमएल-एन को उस वक्त के हालात का फायदा मिल सके. पार्टी का दूसरा धड़ा यह मानता है कि पार्टी को कार्यकाल पूरा करने के बाद ही चुनाव कराना चाहिए.
This is what majority here in #Pakistan is expecting to happen on 14:00 hours PST, the 20th of April 2017.👇🏻#PanamaLeaks #PanamaPapers pic.twitter.com/t14Vio4sbS
— Waqas (@wakazad) April 18, 2017Nawaz Sharif meeting his legal advisors minutes before the Panama verdict. pic.twitter.com/GlV7KTdWNU
— Junaid Akram (@junaidakram83) April 20, 2017After trying to Buy the Panama Decision, #NawazSharif is turning to Black Magic 2 change decision, #ImranKhan #PMLN pic.twitter.com/T0DOiAsYPS
— Mr.Mughal (@Mughaljee65) April 3, 2017