पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी की बात कबूलने वाले नवाज शरीफ के विशेष दूत शहरयार खान अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने कहा है कि दाऊद इब्राहिम की लोकेशन के बारे में उन्हें कभी कोई जानकारी नहीं थी.
लेकिन इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के सूत्रों के दावे के मुताबिक, दाऊद अब भी पाकिस्तान में ही है. शनिवार को एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत में शहरयार ने कहा, 'विदेश सचिव रहते हुए, उससे पहले या बाद में, मैं कभी भी नहीं जानता था कि दाऊद इब्राहिम कहां रहता है. मैं सिर्फ उसका जिक्र कर रहा था जो पाकिस्तानी मीडिया ने कहा. यह मेरी कही बात नहीं है और न ही मुझे इस बारे में कोई जानकारी है.'
माना जा रहा है कि भारत के साथ रिश्तों में बढ़ी तल्खी को कम करने के बाद शहरयार ने अपना बयान वापस ले लिया है.
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री के विशेष दूत ने कहा था, ‘दाऊद पाकिस्तान में था लेकिन मेरा मानना है कि उसे पाकिस्तान से बाहर खदेड़ दिया गया है. अगर वह पाकिस्तान में है तो उसे ढूंढकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ऐसे गैंगेस्टरों को हम अपने देश से गतिविधियां चलाने नहीं दे सकते.’