जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक भूकंप में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए और 10 से ज्यादा मकान नष्ट हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि शनिवार रात जापान के नागानो शहर और हकुबा गांव में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप में 10 मकान तबाह हो गए.
नीगाटा प्रीफेक्चर स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालक ने हालांकि बाताया कि संयंत्र को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
स्थानीय अधिकारी नागानो शहर में हुए नुकसान का पता लगा रहे हैं, जहां 1998 में विंटर ओलंपिक्स का आयोजन हुआ था.
मौसम विभाग ने भी आने वाले सप्ताह में भूकंप के संभावित तेज झटके महसूस किए जाने की चेतावनी दी है.
- इनपुट IANS से