scorecardresearch
 

नाइजीरिया: बोको हराम ने नमाज पढ़ते, खाना बनाती महिलाओं समेत 150 लोगों को मौत के घाट उतारा

उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के गांवों में संदिग्ध बोको हरम के आतंकवादियों ने घरों और मस्जिदों पर हमला कर करीब 150 लोगों की हत्या कर दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के गांवों में संदिग्ध बोको हराम के आतंकवादियों ने घरों और मस्जिदों पर हमला कर करीब 150 लोगों की हत्या कर दी.

Advertisement

सबसे भीषण हमला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ते पुरुषों और बच्चों को मार डाला तथा घरों में खाना पकाती महिलाओं को गोली मार दी. मई में राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के सत्ता में आने के बाद आतंकी संगठन का यह भीषण हमला था.

दर्जनो आतंकियों ने धावा बोला
इस हमले में बोरनो राज्य के तीन दूर दराज वाले गांवों में दर्जनों आतंकवादियों ने धावा बोल दिया और वहां के निवासियों का नरसंहार करने लगे तथा घरों में आग लगा दी. शवों की गिनती करने वाले कुकावा गांव के कोलो नाम के एक निवासी ने बताया, बंदूकधारियों ने कम से कम 97 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. कोलो ने कहा, उन्होंने मेरे सगे चाचा के परिवार को तबाह कर दिया. उन्होंने उनके साथ उनके पांच बच्चों को मार दिया और उनके पूरे घर को जला दिया.

Advertisement

बुधवार की शाम हुआ हमला
हमले का गवाह रहे एक मछुआरे ने मरने वालों की संख्या बताई. मैदुगुरी से बचकर निकले एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी बाबामी अलहाजी कोलो ने बताया कि हमला बोरनो राज्य की राजधानी में हुआ और बुधवार की शाम 50 से ज्यादा आतंकवादियों ने गांव पर हमला बोल दिया था.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement