scorecardresearch
 

पाकिस्तान में लाखों गर्भवती महिलाओं के सिर पर मंडरा रहा ये खतरा

बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान में करीब 6 लाख गर्भवती महिलाओं को हेल्थ सर्विस की सख्त जरूरत है. इनमें 73 हजार महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनकी अगले महीने की डिलीवरी होनी है. वहीं बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात के बाद पाकिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा का खतरा भी बढ़ गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार
पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार

आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. करोड़ों लोगों पर बाढ़ का असर है. हजारों की तादाद में लोग बेघर हो चुके हैं. 1100 से ज्यादा लोगों की बाढ़ की चपेट में आकर मौत हो गई है. इस बीच पाकिस्तान को लेकर एक और चिंता वाली खबर सामने आई है. 

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनएफपीए (United Nations Population Fund) के अनुसार, पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में करीब 6 लाख 50 हजार गर्भवती महिलाओं को हेल्थ सर्विस की सख्त जरूरत है. इन महिलाओं में 73 हजार ऐसी भी हैं, जो अगले महीने में बच्चे को जन्म देंगी. 

यूएनएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में करीब 73 हजार महिलाओं की अगले महीने डिलीवरी होनी है. ऐसे में इन महिलाओं को स्किल्ड अटेंडेंट्स, नवजात की देखबाल और सहायता की जरूरत है. 

पाकिस्तान में लिंग आधारित हिंसा का खतरा बढ़ा 
वहीं यूएन की एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान में काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियों के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा का खतरा भी बढ़ गया है, क्योंकि बाढ़ की वजह से करीब 10 लाख घर तबाह हो गए हैं, जिस वजह से काफी तादाद में लोग सड़कों पर आ गए हैं, जिनमें काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं.

Advertisement

डॉन अखबार के अनुसार, यूएनएफपी के पाकिस्तान प्रतिनिधि डॉक्टर बख्तियार ने बताया कि पाकिस्तान में यूएनएफपी ग्राउंड पर सभी साथियों के साथ मिलकर काम कर रही है.  जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी गर्भवती महिलाओं और नई माताओं को जीवन रक्षक सेवाएं मिलती रहें.

बाढ़ से हाहाकार, एक तिहाई पाकिस्तान पानी में डूबा 
पाकिस्तान में मानसून की लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है, जिसकी वजह से पाकिस्तान को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. काफी तादाद में सड़कें, ब्रिज पूरी तरह तहस-नहस हो गए हैं. 

खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाके तो ऐसे भी हैं, जहां सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई हजार गांवों का कनेक्शन पाकिस्तान के अन्य हिस्सों से पूरी तरह खत्म हो गया है. पहाड़ी इलाकों में काफी तादाद में लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  

बाढ़ से पाकिस्तान को भारी नुकसान, मदद मांग रही सरकार
पाकिस्तान पहले ही आर्थिक तंगी झेल रहा था और अब बाढ़ के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं. पाकिस्तान सरकार के प्लानिंग मिनिस्टर एहसान इकबाल ने बताया कि पाकिस्तान को बाढ़ के कारण 10 बिलियन डॉलर से अधिक नुकसान हो चुका है. 

Advertisement

पाकिस्तान की शहबाज सरकार में मंत्री एहसान इकबाल ने बताया कि अभी ये आंकड़ें सिर्फ शुरुआती हैं, जब ग्राउंड सर्वे किया जाएगा, तो ये और ऊपर जा सकते हैं. 

वहीं शहबाज शरीफ सरकार ने पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से मची तबाही से उबरने के लिए दुनियाभर के देशों से मदद की अपील की है. यूएन भी इसमें पाकिस्तान की मदद कर रहा है और आपातकाल सहायता के लिए औपचारिक अपील भी की जा रही है.

वहीं संयुक्त राष्ट्र की ओर से बाढ़ की तबाही से पाकिस्तान में बिगड़े हालात को देखते हुए आपातकाल मदद के तौर पर 3 मिलियन डॉलर फंड भी रिलीज किया गया है.

Advertisement
Advertisement