scorecardresearch
 

अचानक सामने आया ऐसा 'जीव', लोगों ने बताया 'समुद्री राक्षस'! जानें सच

कपल को लगा कि उन्होंने 'समुद्री राक्षस' (Sea Monster) देख लिया है. क्योंकि अजीबोगरीब सी दिखने वाली ये चीज 'चेहराविहीन' थी. ना तो उसकी आंखें थीं और ना ही हाथ-पैर. बताया गया कि भूकंप की वजह से ये समुद्र के तल से ऊपर आई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

Advertisement
X
समुद्र किनारे कपल को दिखी विचित्र चीज (Pic- Merica Lynn)
समुद्र किनारे कपल को दिखी विचित्र चीज (Pic- Merica Lynn)

समुद्र तट पर घूमते हुए एक कपल को ऐसी चीज दिखाई दी जिसने होश उड़ा दिए. पहली नजर में कपल को लगा कि उन्होंने 'समुद्री राक्षस' (Sea Monster) देख लिया है. क्योंकि ये अजीबोगरीब सी दिखने वाली चीज 'चेहराविहीन' थी. ना तो उसकी आंखें थीं और ना ही हाथ-पैर. 

Advertisement

बताया गया कि भूकंप की वजह से ये समुद्र के तल से ऊपर आई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हालांकि, कपल जिसे समुद्री जीव मान रहे थे, एक्सपर्ट ने उसे Globster बताया है.

Globster किसी मृत जीव के अवशेषों (मांस) के इकट्ठा होने से बनता है. कपल को मिला ये Globster शार्क या व्हेल के अवशेष हो सकते हैं. 

द मिरर के मुताबिक, 28 साल की मेरिका लिन और उनके बॉयफ्रेंड एडोनी टेग्नर अमेरिका के ओरेगॉन राज्य के फ्लोरेंस में समुद्र किनारे टहल रहे थे. तभी उन्हें सफेद बालों वाली एक विचित्र सी चीज दिखाई दी. आकार में ये किसी कार के बराबर थी. 

पहली नजर में मेरिका और एडोनी को लगा कि ये कोई भयानक समुद्री जीव है, जो पानी के अंदर से निकला है. ऐसे में उन्होंने इसे नजदीक जाकर देखा. लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, पास जाने पर कपल को ये जरूर दिखा कि इस कथित समुद्री जीव का ना तो चेहरा था, ना ही आंखें और ना हाथ या पैर. 

Advertisement

पास जाकर कपल ने क्या देखा?

मेरिका कहती हैं कि मैंने अपने पैर से उसके बालों को महसूस किया, वो बहुत कड़े लग रहे थे. उसकी बनावट अजीब थी. वह मांस का ढेर लग रहा था. ऐसा लग रहा था कि उसके अंदर एक पसली का पिंजरा है. उससे तेज गंध भी आ रही थी. 

 जब सनकी वैज्ञानिकों ने किए इंसानों पर ही रूह कंपा देनेे वाले प्रयोग

Advertisement
Advertisement