scorecardresearch
 

डाक्टरों ने परिवार को मंडेला की जीवनरक्षक प्रणाली हटाने की सलाह दी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला का इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा है कि वह 'स्थायी रूप से निष्क्रिय हालत' में हैं. डाक्टरों ने उनके परिवार को एक सप्ताह पहले उनकी जीवन रक्षक प्रणाली हटाने का सुझाव भी दिया था.

Advertisement
X
नेल्सन मंडेला
नेल्सन मंडेला

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला का इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा है कि वह 'स्थायी रूप से निष्क्रिय हालत' में हैं. डाक्टरों ने उनके परिवार को एक सप्ताह पहले उनकी जीवन रक्षक प्रणाली हटाने का सुझाव भी दिया था.

Advertisement

एएफपी द्वारा हासिल किए गए 26 जून के अदालती दस्तावेजों से पहली बार पता चला है कि गंभीर रूप से बीमार 94 वर्षीय मंडेला मौत के कितने करीब आ गए हैं. वकीलों ने मंडेला की पत्नी तथा तीन बेटियों समेत उनके 15 सदस्यों के परिवार की ओर से कहा, 'वह स्थायी रूप से निष्क्रिय हालत में हैं और जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे उनकी सांस चल रही है.'

उन्होंने कहा, 'मंडेला परिवार को डाक्टरों ने सलाह दी है कि उनकी जीवन रक्षक प्रणाली को हटा दिया जाना चाहिए.' उन्होंने बताया, 'उनकी तकलीफ को बढ़ाने के बजाय मंडेला परिवार एक बेहद व्यवहारिक संभावना के तौर पर इस विकल्प को तलाश रहा है.' राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने दस्तावेजों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement