दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. यह जानकारी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने दी.
समाचार एजेंसी 'एसएन्यूज डॉट गॉव डॉट जेडए' के मुताबिक राष्ट्रपति जुमा और पूर्व राष्ट्रपति उनसे मिलने प्रिटोरिया के अस्पताल गए थे.
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा , 'हम मीडिया और जनता से लगातार अपील कर रहे हैं कि हमें मंडेला और उनके परिवार की निजता का सम्मान करना चाहिए.'
इसके मुताबिक मंडेला को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंडेला को समय-समय पर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि उनकी उम्र के अनुरूप है. वह ठीक हो रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
राष्ट्रपति जुमा ने कहा कि चिकित्सक दल को हर तरह की सहायता दी जाएगी ताकि दक्षिण अफ्रीका को स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने वाले प्रिय नेता की बेहतर देखरेख कर सके.