दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के पित्ताशय की पथरी को ऑपरेशन द्वारा सफलतापूर्वक निकाल लिया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया, 'पूर्व राष्ट्रपति का एंडोस्कोपी विधि से ऑपरेशन करके पथरी निकाल ली गई. ऑपरेशन सफल रहा है और मंडेला की हालत में सुधार हो रहा है.'
बयान के अनुसार, 'पूर्व राष्ट्रपति को आठ दिसम्बर 2012 को चिकित्सकों द्वारा कई जांच करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में मंडेला के फेफड़े में संक्रमण दोबारा होने एवं पित्ताशय में पथरी की बात सामने आई थी.'