scorecardresearch
 

नेपाल: 30 साल पुराना था तारा एयरलाइंस का विमान, 4 भारतीयों समेत कुल 22 लोग थे सवार

तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने भी पुष्टि की है कि विमान लापता हो गया है और तलाशी अभियान जारी है. विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पाइलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं.

Advertisement
X
22 लोगों को लेकर जा रहे तारा एयर के विमान का रविवार सुबह संपर्क टूट गया. सांकेतिक तस्वीर
22 लोगों को लेकर जा रहे तारा एयर के विमान का रविवार सुबह संपर्क टूट गया. सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विमान से अंतिम संपर्क Lete Pass में हुआ था
  • दो जर्मन यात्री भी विमान में सवार थे

नेपाल में तारा एयरलाइंस का लापता विमान 30 साल पुराना था. विमान में चार भारतीयों समेत कुल 22 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह विमान का संपर्क टूट गया था, तब से विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने बताया कि विमान ने पोखरा से नेपाल के जोमसोम के लिए उड़ान भरा था. 

Advertisement

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल तारा एयरलाइंस के विमान की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि  9N-AET डबल इंजन वाले विमान ने सुबह 9.55 बजे उड़ान भरी थी. पहाड़ी इलाकों में जाने के बाद वह रडार से बाहर हो गया और उसका संपर्क टूट गया. विमान का पता लगाने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है. 

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

जोमसोम एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में तेज आवाज की सूचना है लेकिन फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि धौलागिरी इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

उधर, तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि संभावित दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया गया है. उन्होंने बताया कि लापता विमान में चार भारतीय और दो अन्य विदेशी नागरिक समेत 22 लोग सवार थे. यानी विमान में कुल 16 यात्री नेपाली नागरिक थे. उन्होंने बताया कि नेपाल में भारतीय दूतावास विमान में सवार भारतीयों के परिवारों के संपर्क में है.

Advertisement

तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता बरतौला ने बताया कि एक इमरजेंसी हॉटलाइन नंबर +977-9851107021 भी शुरू किया गया है.

फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर में ये शामिल

फ्लाइट में सवार तीन क्रू मेंबर हैं. इनमें कैप्टन प्रभाकर घिमिरे, फ्लाइट अटेंडेंट किस्मत थापा और एक अन्य क्रू मेंबर उत्सव पोखरेल शामिल हैं. इनके अलावा एक पायलट बसंत लामा भी विमान में सवार थे. वे गायब विमान के पायलट हैं जो चार फ्लाइट उड़ाने के बाद थक गए थे और थकान उतारने के लिए इसी प्लेन में सवार हो गए थे. 

गायब यात्रियों में ये शामिल

तारा एयर के मुताबिक, विमान में जो चार भारतीय सवार हैं, उनका नाम कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर है. इसके अलावा यात्रियों में इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ, रोजिना श्रेष्ठ, प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसी देवी तमांग, अशोक, माइक ग्रीट, उवे विल्नर शामिल हैं.

नेपाल पुलिस ने कहा- विमान की खोज जारी है

आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए नेपाल पुलिस के प्रवक्ता विष्णु ने कहा, 'विमान गायब हो गया है. दो घंटे हो गए हैं और उसकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया है. तलाशी जारी है. नेपाली सेना और निजी हेलिकॉप्टर की मदद से विमान की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी लैंड रूट पर तलाशी अभियान में लगी हुई है. खराब मौसम और कठिन इलाके इस काम को मुश्किल बना रहे हैं.

Advertisement

(इनपुट- राजेश छाबड़ा/पंकज दास)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement