
नेपाल के बीरगंज में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठन द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान बीरगंज के छपैया इलाके में तनाव हुआ. उपद्रवियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है.
क्या हुआ घटना के दौरान?
हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने तनाव फैलाया और हिंसा भड़क उठी. उपद्रवियों ने आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसा में दर्जन भर पुलिस कर्मी और उपद्रवी घायल हो गए.
पुलिस द्वारा कर्फ्यू की घोषणा
स्थिति को देखते हुए परसा जिला के जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने आज (शनिवार) शाम 6 बजकर 30 से कल (रविवार) दिन 12 बजे तक कर्फ्यू का आदेश जारी किया. शहर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया.
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर कुछ हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन लोग अभी भी भयभीत हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही शांति और सामान्य स्थिति लौट आएगी.