मध्य नेपाल में शुक्रवार को यात्रियों से लदी एक बस के खाई में गिर जाने से उस पर सवार कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य जख्मी हो गए. मारे गए लोगों में तीन विदेशी शामिल हैं, जिनमें दो इस्राइली महिला सैलानी हैं. पुलिस ने बताया कि यह हादसा काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में 75 किलोमीटर दूर नुवाकोट में उस वक्त हुआ जब तीर्थयात्री बस से एक हिंदू उत्सव में शामिल होने के लिए लांगटांग इलाके की तरफ जा रहे थे. लांगटांग एक प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल है.
हादसे में मारे गए 14 लोगों में दो इस्राइली महिलाएं सहित तीन विदेशी नागरिक हैं. बताया जा रहा है कि जख्मी हुए 50 लोगों में भी तीन इस्राइली पर्यटक हैं. बस बेलकोट इलाके में एक संकरी पहाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी.
घटनास्थल काफी गहराई में होने की वजह से बचाव अभियान में एक हेलीकॉप्टर भी लगाया गया. घायल हुए मुसाफिरों को इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है. हादसे का शिकार हुई बस में 50 लोगों के सवार होने की क्षमता थी, लेकिन बताया जा रहा है कि उसमें करीब 100 लोग मौजूद थे.
- इनपुट भाषा से