scorecardresearch
 

नेपाल में महामारी फैलने की आशंका नहीं: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल में महामारी फैलने की आशंका को कमतर बताया है. भूकंप के बाद बेमौसम बारिश की आशंका के बीच नेपाल में महामारी फैलने का डर भी व्याप्त है.

Advertisement
X
Nepal
Nepal

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल में महामारी फैलने की आशंका को कमतर बताया है. भूकंप के बाद बेमौसम बारिश की आशंका के बीच नेपाल में महामारी फैलने का डर भी व्याप्त है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेपाल में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि लिन आंग के हवाले से कहा कि नेपाल में महामारी के जोखिम के कोई संकेत नहीं हैं और स्थिति सामान्य है.

लिन ने कहा, 'किसी भी भूकंप के बाद लोग विस्थापित होते हैं. इसके कारण हर बार भूगर्भीय जल दूषित हो जाता है और हर बार महामारी फैलने का खतरा बना रहता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम बीमारियों पर निगरानी के लिए और किसी तरह के प्रकोप पर निगरानी के लिए एक प्रणाली स्थापित करने वाले हैं. अब तक सामान्य घटनाओं के अलावा कोई खबर नहीं आई है और न ही किसी शिविर या किसी अन्य स्थान से किसी तरह की महामारी फैलने की खबर मिली है.'

डब्ल्यूएचओ से ही संबद्ध रोडेरिको ऑफरिन ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने एक प्रणाली स्थापित की है, जो इस तरह के मामले को शुरुआत में ही पकड़ लेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर कहीं ऐसा होता है, तो यह प्रणाली हमें तुरंत उसके प्रति आगाह कर देगी.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement