scorecardresearch
 

22 घंटे मलबे में फंसे रहने के बाद 4 महीने का बच्चा निकला जिंदा

नेपाल में आए भूकंप से मरने वालों आंकड़ा 5000 पार कर चुका है और लाशों का मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. इस बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.

Advertisement
X
22 घंटे मलबे में फंसे रहने के बाद 4 महीने का बच्चा निकला जिंदा
22 घंटे मलबे में फंसे रहने के बाद 4 महीने का बच्चा निकला जिंदा

नेपाल में आए भूकंप से मरने वालों आंकड़ा 5000 पार कर चुका है और लाशों का मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. इस बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. भक्तपुर शहर से एक बिल्डिंग के मलबे से 4 महीने के एक बच्चे को जिंदा निकाला गया है.

Advertisement

इसे चमत्कार नहीं तो क्या कहेंगे कि 22 घंटे बिल्डिंग में फंसे रहने के बावजूद यह बच्चा जिंदा है. काठमांडू टुडे अखबार की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि बचावकर्मी और सैनिकों को शुरू में बच्चे के बारे में पता नहीं चला क्योंकि उन्हें बिल्डिंग के मलबे में किसी जिंदा व्यक्ति की मिलने की उम्मीद कम थी.

टनों मलबे के बीच एक बच्चा जोर से रो रहा था जिसे सुनने के बाद बचावकर्मियों ने पूरे इलाके की दोबारा जांच की. इसके बाद बचावकर्मियों ने उस धूल से सने बच्चे को मलबे के नीचे से सावधानीपूर्वक निकाल लिया.

अखबार ने बताया कि इस छोटे से बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे कोई अंदरूनी चोट नहीं लगी है. इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है लोग इसे Miracle Kid (चमत्कारी बच्चा) कह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement