scorecardresearch
 

भूकंप की वजह से सिकुड़ गया माउंट एवरेस्ट!

नेपाल में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप में न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई, बल्कि इससे माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई भी संभवत: 2.5 सेंटीमीटर कम हो गई. उपग्रह के डाटा के विश्लेषण से यह बात सामने आई है.

Advertisement
X
भूकंप से कई पर्वतारोहियों की भी मौत हो गई थी
भूकंप से कई पर्वतारोहियों की भी मौत हो गई थी

नेपाल में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप में न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई, बल्कि इससे माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई भी संभवत: 2.5 सेंटीमीटर कम हो गई. उपग्रह के डाटा के विश्लेषण से यह बात सामने आई है.

Advertisement

इससे पहले उपग्रह के डाटा से पता चला था कि काठमांडू के निकट जमीन करीब एक मीटर ऊपर उठ चुकी है. ‘लाइव साइंस’ के अनुसार डाटा से संकेत मिलता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा पवर्त माउंट एवरेस्ट थोड़ा छोटा हो गया है.

नई सूचना यूरोप के ‘सेंटिनेल-1ए’ उपग्रह से मिली है. अब वैज्ञानिक सेंटिनल से मिले डाटा का निष्कर्ष निकालने में जुटे हुए हैं.

गौरतलब है कि बीते 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में 7,500 लोगों से अधिक मौत हो गई तथा 16,390 लोग घायल हो गए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement