scorecardresearch
 

नेपाल में भूकंप से मौतों का आंकड़ा 5300 के पार, बुधवार को निकाले गए 900 शव

नेपाल में भूकंप के बाद गुरुवार को छठा दिन है और मौत का आंकड़ा 5300 के पार पहुंच गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जोर-शोर से जारी है. बुधवार को करीब 900 शव निकाले गए.

Advertisement
X
Nepal Earthquake
Nepal Earthquake

नेपाल में भूकंप के बाद गुरुवार को छठा दिन है और मौत का आंकड़ा 5300 के पार पहुंच गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जोर-शोर से जारी है. बुधवार को करीब 900 शव निकाले गए.

Advertisement

नेपाल में गोरखा के अर्पिक गांव में भूकंप के बाद पांचवें दिन मदद पहुंची. यहां सेना ने राहत सामग्री बांटी. घायलों को बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचाया गया है. NDRF की टीम ने बुधवार को 6 मंजिला इमारत के मलबे से 10 शवों को निकाला. वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने इजरायली मिलिट्री अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों से जानकारी ली.

इजरायल की टीम भी पीड़ितों के राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इजरायल की 200 से ज्यादा नर्स इलाज में सहयोग कर रही हैं. उधर भूकंप पीड़ित नेपाल सरकार से नाराज हो गए हैं. उन्होंने जबरन उन्हें उनके ठिकानों से निकाले जाने का आरोप लगाया है.

राहत सामग्री न मिलने पर लोगों का प्रदर्शन
भूकंप से प्रभावित नेपाल के सैकड़ों नागरिकों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने में विफल होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री बामदेव गौतम के इस्तीफे की मांग की. नेपाल के सैकड़ों नागरिकों ने बुधवार दोपहर के बाद काठमांडू शहर के मध्य में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते शनिवार को आए भूकंप में पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में सरकार विफल हो रही है.

Advertisement

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हो गई. काठमांडू में कई जगहों पर हजारों लोग अपने-अपने थैले लिए कतारों में खड़े हैं. उन्हें फिर से भूकंप आने का डर है. वे राहत सामग्री की कमी और महामारी फैलने की आशंका से भी भयभीत हैं. इस बीच मलबे में दबी लाशों की सड़ांध से महामारी का खतरा बढ़ गया है. करीब 1 लाख लोग काठमांडू छोड़ चुके हैं, जबकि यह संख्या 5 लाख तक पहुंचने के आसार हैं.

प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने आशंका जताई है कि देश में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार भी जा सकती है. घायलों की तादाद भी 10 हजार पार कर चुकी है. चार दिनों में काठमांडू और आस-पास ही 4500 के करीब शव मिल चुके हैं.

भूकंप में दो भारतीय डॉक्टरों की मौत
बीते शनिवार को नेपाल में आए भीषण भूकंप में दो भारतीय डॉक्टरों की मौत हो गई है जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. काठमांडो स्थित भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता ने बताया, ‘फिलहाल मृतकों के बारे में कोई ब्योरा नहीं है. लेकिन हम कह सकते हैं कि दो मृतक केरल से हैं. एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.’ तिरुवनंतपुरम में प्रवासी केरल मामलों के मंत्री के सी जोसेफ ने बताया कि डॉ कन्नूर के दीपक थॉमस और कासरगोड के डॉ ए एस इरशाद के शवों की पहचान रिश्तेदारों ने की है तथा यथासंभव उनके शव भारत लाने की कोशिश जारी है.

बढ़ा बीमारियों का खतरा
मौसम विभाग ने नेपाल में आने वाले 10 दिन तक बारिश का अनुमान जताया है. आपदा के बाद की बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है.भूकंप के बाद महामारी फैलने के डर से हजारों लोग काठमांडू छोड़ना चाहते हैं. मलबे में लाशें दबी होने से कई जगहों पर बदबू फैल गई है.

Advertisement

नेपाली सेना के मुताबिक, 11 जिलों में 9000 किलोग्राम राहत सामग्री बांटी गई है. भारतीय सेना ने अब तक विमान के जरिये 7 जिलों से 700 से ज्यादा घायलों की जान बचाई है.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, भूकंप से 39 जिलों में 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से 20 लाख सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जिलों से ताल्लुक रखते हैं और 75 फीसदी लोग काठमांडू के बाहर के हैं. प्रधानमंत्री कोईराला ने तीन दिन का शोक घोषित किया है.

नेपाल आर्मी के साथ भारतीय सेना के जवान नेपाल की जिंदगी को पटरी पर लाने में जुटे हैं. लेकिन चुनौती इस कदर विकट है कि अभी तक काठमांडु के इस शोभा भगवती ब्रिज के पास के पांच मंजिला भवन में मौत बन चुकी जिंदगी ही पहाड़ बनकर खड़ी है तो बाकी दूर-दराज के इलाकों के हालात तो और भी बुरे हैं.

भारत में 75 की मौत, 58 बिहार के
भारत ने नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत अभियान का दायरा बढ़ाते हुए गोरखा सैनिकों को दूरदराज के इलाकों में भेजा ताकि वे पता लगा सकें कि किस तरह की जरूरत की दरकार है. नेपाल में शनिवार को आए भूकंप के बाद भारत में मरने वालों की संख्या 75 हो गई है जिनमें 58 बिहार के लोग हैं. सडक मार्ग से नेपाल से लोगों को बचाकर लाने का अभियान जारी है . इस बीच 4000 और लोग भारत के लिये इस रास्ते रवाना हुए हैं .

Advertisement

नेपाल ने कहा, भारत की मदद 'ब्लैंक चेक' जैसी
नेपाल ने शनिवार को आए भूकंप के बाद तेजी से बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू करने के लिए मंगलवार को भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत की प्रतिक्रिया ‘ब्लैंक चेक’ देने जैसी रही.

नेपाल के मनोनीत राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने काठमांडू हवाई अड्डे पर जमा भीड़ को लेकर भी चिंता जताई जिसके कारण पीड़ितों तक सहायता पहुंचने में देरी हो रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत ने राहत अभियान की शुरूआत की, जिसका अन्य देशों ने अनुसरण किया. भीषण भूकंप के बाद ‘ब्लैंक चेक’ देने के लिए हम भारत सरकार के प्रति कृतज्ञ हैं. भारत ने हमारी मदद के लिए बहुत कुछ किया है.’ '

उदासी से पटे नेपाल के सुंदर पहाड़
ऊंचे पहाड़ों पर क्षितिज के उस पार सूर्य की सुनहरी रोशनी काठमांडू पर वैसे ही रोज की तरह गिर रही है लेकिन मानो हताश-निराश काठमांडू सोया है उदासी भरी गहरी नींद में. सोच-सोचकर कलप उठता है कि नेपाल का जन-मन कि हे रोशनी के देवता, ये खौफनाक दिन फिर न आए, फिर न हो तबाही का ऐसा अंधेरा.

अभी कल की ही तो बात है जब सदियों पुराने नेपाल ने राजशाही का चोला छोड़कर लोकतंत्र के रास्ते पर कदम बढ़ाए थे, लेकिन मानो नेपाल उठ-उठकर लड़खड़ा जाता है.

Advertisement

कुदरत ने तो इस बार तो जमकर रुलाया है, नेपाल के महान अतीत की विरासत से जुड़े भवन खंडहर में तब्दील हो गए हैं. जिस जमीन पर मल्ल, लिच्छवी और शाह वंश के राजाओं ने स्वतंत्रता का अभिनव इतिहास रचा था, आज उसके अवशेष मटियामेट हो गए हैं. कभी यहां सम्राटों की शान में मजमा था आज मौत का मलबा बिखरा पड़ा है.

लाखों लोगों की आंसुओं से भर चुकी जिंदगी को फिर से हंसाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जल्द नेपाल की जिंदगी सरपट पटरी पर लौटने लगेगी, बीती रात के अंधेरों की तरह उदासी छंटेगी क्योंकि जिदंगी का सूर्योदय तो होकर ही रहता है.

Advertisement
Advertisement