scorecardresearch
 

नेपाल में भूकंप से मरने वालों की तादाद 8460 पहुंची

नेपाल में पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 8460 तक पहुंच गई है. मंगलवार को आए शक्तिशाली झटकों के बाद मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
X
भूकंप ने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दी
भूकंप ने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दी

नेपाल में पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 8460 तक पहुंच गई है. मंगलवार को आए शक्तिशाली झटकों के बाद मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि 25 अप्रैल को आए भूकंप और इसके बाद आए कई झटकों के कारण देशभर में मरने वालों की संख्या 8460 हो गई है.

गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय आपातकालीन अभियान केंद्र ने कहा कि 12 मई को आए शक्तिशाली झटकों के कारण 117 लोग मारे गए हैं.

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल के भूकंप में 4571 लोग जख्मी हुए हैं ओर 12 मई के झटकों के बाद 1700 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मंत्रालय ने कहा कि अभी तक मृतकों के परिजनों को 8399 शव सौंपे जा चुके हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement