नेपाल में 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में इस त्रासदी के अनुभवों को साझा करने वाले काफी लोग हैं. ऐसे ही एक व्यवसायी अनिल थपलियाल हैं, जो इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं.
पेशे से कारोबारी अनिल थललियल 25 अप्रैल को अपने परिवार और दोस्तों सहित अन्य 35 लोगों के साथ लामजुंग के दौरे पर थे. काठमांडू से लामजुंग जिला लगभग 85 किलोमीटर दूर है और यह भूकंप का केंद्र भी था. इस भूकंप में 7,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 14,000 लोग घायल हो गए.
अनिल ने बताया, 'हम बस से यात्रा कर रहे थे. हमने महसूस किया कि बस हिल रही है. हमने पहले सोचा कि बस चालक शराब के नशे में है, लेकिन बाद में महसूस किया कि जमीन हिल रही है. डर की वजह से सभी बस से उतर गए और अपना बचाव करने की कोशिश करने लगे. हमारे एक तरफ गहरी खाई और दूसरी तरफ पहाड़ था. उस रात भूकंप से बाल-बाल बचते हुए हमारी घर लौटने की हिम्मत ही नहीं हुई.'
अनिल ने बताया, 'हम सभी बहुत डर गए थे और लामजुंग में अपने घर लौटने का विचार मन में लाने से कतरा रहे थे.' अनिल का परिवार काठमांडू से लगभग 100 किलोमीटर दूर चितवन में अपने दूसरे घर में रह रहा है. उनकी पत्नी ने बताया, 'हमने फिलहाल यहीं रहने का फैसला किया है.' चितवन में भी भूकंप से काफी लोग प्रभावित हुए हैं.
मारिया सुब्बा के छह वर्षीय बेटे ने स्कूल जाने से मना कर दिया है. दरअसल, जब भूकंप आया तो यह बच्चा स्कूल में था. सुब्बा का कहना है कि भूकंप के बाद से इसे भूख भी नहीं लगती. इस त्रासदी के लगभग 10 दिन बाद भी लोगों के जेहन से इसका खौफ नहीं उतर रहा है. हालांकि नेपाल के कुछ हिस्सों में जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.
काठमांडू इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बैजनाथ अग्रहरि का कहना है कि भूकंप के बाद से वह सो नहीं पाए हैं. जिस समय भूकंप आया, उस समय वह अपने दोस्तों के साथ अपने घर पर थे. नेपाल में अभी भी काफी लोग खुले में प्लास्टिक शीट के नीचे सोने को मजबूर हैं. उन्हें दोबारा भूकंप आने का खतरा सता रहा है.
-इनपुट IANS से