scorecardresearch
 

नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन से 55 लोगों की मौत, 200 भारतीय समेत 600 पर्यटक फंसे

नेपाल के चितवन जिले के सौराहा इलाके में बाढ़ की वजह से करीब छह सौ पर्यटक फंसे हुए हैं. इनमें 200 भारतीय शामिल हैं. सौराहा के क्षेत्रीय होटल संघ के अध्यक्ष सुमन घिमिरे ने बताया कि नदियों का पानी कई होटलों में घुस गया है.

Advertisement
X
बाढ़ में फंसे लोग (फोटो एपी)
बाढ़ में फंसे लोग (फोटो एपी)

Advertisement

नेपाल में मानसून की भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन में 55 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ से कई बस्तियां प्रभावित हुई हैं. नदियों के खतरे के निशान से ऊपर होने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए.  

गृह मंत्रालय ने लोगों से सुरक्षित इलाकों में आने के लिए कहा

नेपाल बिजली प्राधिकरण के मुताबिक, हजारों एकड़ जमीन पानी से डूब गई है और पूर्वी इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई और कई राजमार्ग भी बंद हो गए. सरकार ने सुरक्षाबलों व सरकारी अधिकारियों को राहत व बचाव अभियान तेजी से जारी रखने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शनिवार की शाम राष्ट्र को संबोधित किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत दिए जाने का ऐलान किया.

Advertisement

बाढ़ में फंसे  600 पर्यटक

नेपाल के चितवन जिले के सौराहा इलाके में बाढ़ की वजह से करीब छह सौ पर्यटक फंसे हुए हैं. इनमें 200 भारतीय शामिल हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सौराहा के क्षेत्रीय होटल संघ के अध्यक्ष सुमन घिमिरे ने बताया कि नदियों का पानी कई होटलों में घुस गया है. जिले के मुख्य अधिकारी और नेपाल पर्यटन बोर्ड को हालात की जानकारी देकर इन फंसे लोगों को निकालने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

जिले के मुख्य अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने कहा कि पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. पास के देवघाट इलाके से भी बचाव अभियान में मदद मांगी गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि देश में अगले कुछ दिनों तक सामान्य से भारी बारिश होती रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement