नेपाल में कई दिनों के बाद एक बार फिर भूकंप का तेज झटका महसूस किए गए हैं. पिछले चार दिनों से झटकों से शांत रहे नेपाल में बुधवार देर रात 10 बजकर 14 मिनट पर आए तेज झटकों ने लोगों की नींद हराम कर दी है.
काठमांडू के बिलकुल पास रहे गोदावरी को केंद्र बिंदु बनाकर आए भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घर से बाहर निकलने को मजबूर हो गए. 5.1 रेक्टर पैमाने पर भूकंप के कारण सड़कों पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसके एक मिनट बाद ही सिन्धुपालचोक केंद्र बिंदु रहे 4.6 रेक्टर का दूसरे झटके ने लोगों में दहशत फैला दिया था.
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के तीन महीने बाद अभी तक आफ्टशॉक का आना रुका नहीं है. इस भूकंप में मौत का सरकारी आंकड़ा 9000 के पार हो गया है, जबकि डेढ़ लाख लोग बेघर हो गए थे.