scorecardresearch
 

नेपाल पुलिस ने SSB के 13 जवानों को भारत को सौंपा, सुबह हिरासत में लिया था

नेपाल पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 जवानों को रविवार को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement
X
नेपाल पुलिस
नेपाल पुलिस

Advertisement

नेपाली पुलिस ने एसएसबी के 13 जवानों को भारत को सौंप दिया. तस्करों का पीछा करते हुए 2 भारतीय जवान नेपाल में घुसे थे और इसी दौरान नेपाली पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया. पहले दो जवानों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में इन्हें छुड़ाने गए 11 और जवानों को हिरासत में ले लिया गया.

गृह मंत्रालय नेपाली दूतावास के संपर्क में
भारतीय गृह मंत्रालय इस घटना के बाद से नेपाली दूतावास के संपर्क में था. दोपहर को इन जवानों को भारतीय दूतावास को सौंप दिया गया. एसएसबी के आईजी ऑपपरेशन दीपक कुमार ने इन जवानों की रिहाई की पुष्टि की. नेपाली मीडिया में यह खबर छाई हुई है. हथियार सहित नेपाल प्रवेश करने के कारण एसएसबी के जवानों को हिरासत में लिया गया था. दीपक कुमार ने बताया कि पहले नेपाल गए दो जवानों को गांववालों ने घेर लिया और नेपाली पुलिस को सौंप दिया. उनके पीछे वहां पहुंचे 11 और जवानों को नेपाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

तस्करों का पीछा कर रहे थे जवान
यह घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की है जब सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे एसएसबी के 13 जवान तस्करों का पीछा करते करते पूर्वी नेपाल के झापा जिले में नेपाली सीमा में घुस आए थे. नेपाल की सशस्त्र प्रहरी बल को इसकी जानकारी मिलते ही सभी को नियंत्रण में ले लिया गया था. नियंत्रण में लिए गए एसएसबी के जवानों को इस समय झापा के सशस्त्र प्रहरी बेस कैम्प कचानी में रखे जाने की जानकारी झापा के पुलिस एसपी ठाकुर प्रसाद ज्ञवाली ने दी है. उन्होंने बताया कि एसएसबी के जवान अनजाने में नेपाली सीमा में घुस आए थे या जानबूझ कर आए थे इस बात की तफ्तीश की जा रही है.

भारत तुरंत हरकत में आया
एसएसबी के जवानों के नेपाली सीमा में घुस आने और नेपाल पुलिस के नियंत्रण में रहने की घटना को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास नेपाल के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा और एसएसबी जवानों की सकुशल वापसी के लिए प्रयास में जुट गया. एसएसबी के सीनियर अध‍िकारी इस मामले को सुलझाने के लिए नेपाल पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि जिन 2 जवानों को हिरासत में लिया गया, वे 13 सदस्यीय उस दल का हिस्सा थे, जो डीजल स्मगलरों का पीछा कर रहे थे.

Advertisement

दो दिन पहले तस्करों के साथ हुई थी मुठभेड़
अभी दो दिन पहले ही नेपाल भारत सीमा क्षेत्र के सुनसरी भण्टाबारी में तस्करों के साथ मुठभेड में चार लोगों को गोली लगी थी. सीमा क्षेत्र में तेल की व्यापक तेल तस्करी के कारण इन दिनों एसएसबी के जवानों की गश्ती तेज हो गई है और आए दिन तस्करों के साथ झडप की खबरें आ रही है.

Advertisement
Advertisement