नेपाल में राजतंत्र समर्थकों के द्वारा राजधानी काठमांडू में 28 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हिंसा और लूटपाट भी हुई. प्रदर्शन के दौरान हुए लूटपाट मामले में एक भारतीय नागरिक समेत नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. नेपाल के संविधान में केवल 16 साल तक 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द बना रहा. इसके बाद फिर से इसको राजशाही राष्ट्र बनाने की मांग उठी, जैसा 239 साल तक रहा है. पीएम केपी शर्मा ओली और कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खुल गया है. राजशाही समर्थकों ने तीन अप्रैल तक का अल्टीमेटम दे रखा है.
भारतीय नागरिक समेत 9 गिरफ्तार
राजतंत्र समर्थकों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान लूटपाट के मामले में भारतीय नागरिक समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. भारतीय नागरिक रवि रंजन कुमार बिहार के पटना के निवासी हैं. रंजन को काठमांडू में स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर से शराब, फल और मेकअप के सामान लूटने के आरोप में पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: नेपाल में बवाल: हिंसा के बाद ओली सरकार का सख्त एक्शन, राजशाही समर्थकों ने दिया 3 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
प्रदर्शन के दौरान हिंसा और गिरफ्तारी
नेपाल की राजधानी काठमांडू के बानेश्वर-टिंकुने इलाके में प्रदर्शन के दौरान पथराव किए गए, गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, दुकानों को लूटने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
नेपाल में राजतंत्र बहाली आंदोलन तेज
नेपाल में तीन दिन पहले हुई हिंसा ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नेपाल 2008 के बाद एक बार फिर से राजशाही राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ चला है. फरवरी में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने नेपाल की जनता से समर्थन मांगा और इसके कुछ दिनों के बाद ही जनता राजा और राजशाही राष्ट्र की वापसी की मांग को लेकर सडकों पर उतर आई.
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने कहा था कि देश की रक्षा और राष्ट्रीय एकता बहाल करने की जिम्मेदारी अब हमारी है. इसके बाद से नेपाल में राजतंत्र की पुनर्स्थापना करने की मांग को लेकर प्रदर्शन बढ़ गए.
हिंसक झड़प के बाद नेपाल की ओली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजा ज्ञानेंद्र शाह की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया है. जितने भी सुरक्षाकर्मी उनके ड्यूटी पर लगे हुए थे उन सबको बदल दिया गया है और साथ ही साथ उनकी सुरक्षा को घटा भी दिया गया है. पहले जहां ज्ञानेंद्र शाह को 25 सुरक्षा कर्मियों द्वारा सुरक्षा दी जाती थी, उसे घटाकर अब 16 कर दिया गया है.