डिजिटल लेनदेन के बाद अब नेपाल स्टेट बैंक स्वच्छ और सुंदर नेपाल की मुहिम में जुट गया है. नेपाल स्टेट बैंक भारत-नेपाल रिश्तों की नई इबारत लिख रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का सहयोगी नेपाल स्टेट बैंक लिमिटेड ने अब नेपाल के मशहूर पर्यटन स्थल पोखरा की प्रसिद्ध फेवा झील के सौंदर्यीकरण का श्री गणेश कर दिया है.
बैंक के डीएमडी सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा की तमाम योजनाओं का शिलान्यास किया. इस सिलसिले में पोखरा की फेवा झील के चारों ओर 15 रेस्ट एंड वॉच शेड, खानपान क्योस्क लगाए जा रहे हैं. झील और आसपास की लगातार साफ-सफाई का इंतजाम भी बैंक करेगा यानी 15 टॉयलेट्स भी बनाए जाएंगे.
नेपाल स्टेट बैंक ने भूकंप के बाद पशुपतिनाथ मंदिर के सिंहद्वार का पुनर्निर्माण कराया और डेढ़ हजार पीओएस यानी पॉइंट ऑफ सेल के जरिये नकद भुगतान का नेपालवासियों को नायाब तोहफा दिया.