scorecardresearch
 

नेपाल में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित

नेपाल के नए संविधान में देश को छह प्रांतों में बांटने के फैसले का विरोध करते हुए आहूत हड़ताल के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ और इस दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X

नेपाल के नए संविधान में देश को छह प्रांतों में बांटने के फैसले का विरोध करते हुए आहूत हड़ताल के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ और इस दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने काठमांडू से फैडरल सोशलिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष राजेंद्र श्रेष्ठ सहित 97 लोगों को गिरफ्तार किया. पड़ोसी जिले भक्तपुर से सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.

काठमांडू सहित पूरे नेपाल में हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. सीपीएन-माओवादी और मधेशी पार्टियों ने नए संविधान में देश के छह प्रांतों में बांटकर संघीय व्यवस्था बनाए जाने के फैसले के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया था.

सभी शिक्षण संस्थान, बड़े बाजार बंद रहे और अधिकांश स्थानों पर वाहन सड़कों से नदारद रहे.

Advertisement
Advertisement