scorecardresearch
 

नेपाल का राहत के नाम पर पुराने कपड़े लेने से इनकार

नेपाल ने भारत से भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए पुराने कपड़े भेजने के लिए मना कर दिया है. नेपाल ने कहा कि पुराने कपड़े और बचा हुआ खाने की उन्हें जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नेपाल ने भारत से भूकंप पीड़ितों के लिए बतौर राहत सामग्री में पुराने कपड़े भेजने से मना कर दिया है. नेपाल ने कहा कि पुराने कपड़े और बचा हुआ खाने की उन्हें जरूरत नहीं है.

Advertisement

नेपाल में 25 अप्रैल को आए 7.9 रिएक्टर की तीव्रता के भूकंप में तकरीबन 7000 लोगों की मौत हुई और काफी लोग बेघर हो गए थे. भारत ने नेपाल में आई भयावह त्रासदी के बाद सबसे पहले मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था. सरकार के अलावा कई एनजीओ और कारपोरेट सेक्टरों ने भी नेपाल में करीब नौ करोड़ भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद की.

नेपाल के भारत से भेजी गई मदद के विरोध का यह मामला तब सामने आया, जब राहत सामग्री से भरी ट्रेन बिहार में भारत के बॉर्डर के पास बीरगंज पहुंची. नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि राहत सामग्री में उन्हें 'आपत्तिजनक' सामान मिला. राहत सामान को रेलवे पोर्ट पर ही खोला गया जिसमें से पुराने कपड़े निकाल दिए गए और सामान को ट्रक में भरकर नेपाल के अलग-अलग हिस्सों में भेज दिया गया.

Advertisement


Advertisement
Advertisement