scorecardresearch
 

नेपाल में एयर काष्टमंडप के विमान दुर्घटना की जांच के आदेश

नेपाल में विमानन कंपनी एयर काष्टमंडप के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय आयोग का गठन किया है.

Advertisement
X
विमान दुर्घटना की जांच के आदेश
विमान दुर्घटना की जांच के आदेश

Advertisement

नेपाल में विमानन कंपनी एयर काष्टमंडप के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय आयोग का गठन किया है.

एयर काष्टमंडप का विमान शुक्रवार को कालीकोट जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुरेश आचार्य ने कहा, 'संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व सचिव यज्ञ प्रसाद गौतम के समन्वय के तहत आयोग का गठन किया गया है.

आयोग के अन्य सदस्यों में नेपाल सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रबिंद्र बसनेत, गोमा एयर के इंजीनियर आर.के. सिंह और मंत्रालय के उपसचिव हैं.

म्यागदी जिले में तारा एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दो दिन बाद ही शुक्रवार को एयर काष्टमंडप का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. तारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

11 लोग सवार थे
एयर काष्टमंमडप के सिंगल इंजन विमान में 11 लोग सवार थे, जिसमें दो चालक दल के सदस्य भी थी. विमान की लैडिग के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के सदस्यों कैप्टन दिनेश नूपेन और सह चालक संतोष राणा की मौत हो गई लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बच गए.

सिंगल इंजन विमानों की स्थितियों की जांच
नेपाल प्रशासन का कहना है कि अधिकतर यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि संबंधित प्रशासन देश में संचालनरत सभी सिंगल इंजन विमानों की स्थितियों की जांच करेगा.

संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री प्रसाद पोखरेल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने घरेलू विमानन कंपनियों को सिंगल इंजन विमानों को उड़ान भरने की मंजूरी देने से पहले उनकी तकनीकी जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement