नेपाल के पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास रविवार को यति एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में चालक दल के चार सदस्यों सहित कुल 72 लोगों की मौत हुई है. इस दुर्घटना में सभी विमान सवार लोगों की मौत हो गई है. मामले में तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है. शवों की तलाश की जा रही है. अभी तक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता नहीं चल पाया है.
दुर्घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काले धुएं के गुबार को देखा जा सकता है. विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी शिनाख्त मुश्किल लग रही है.
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, विमान में 15 विदेशी नागरिक भी सवार थे, जिनमें पांच भारतीय, चार रूसी, दो दक्षिण कोरियाई, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक फ्रांस का, एक अर्जेंटीना का एक यात्री आयरलैंड का था.
काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त
यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ.