नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अविश्वास प्रस्ताव का सामना किए बगैर ही उन्होंने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया. केपी ओली सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को मतदान होने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया.
संसद में अविश्वास पर जवाब देने आने से पहले प्रधानमंत्री ओली ने राष्ट्रपति भवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.
संसद में पिछले तीन दिन से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है और रविवार को प्रधानमंत्री ओली को उस पर अपना जबाब देना था. सत्तारूढ गठबंधव के प्रमुख घटक माओवादी सहित कई दलों द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का फैसला करने के बाद ओली ने पद छोड़ने का फैसला किया है.
राष्ट्रपति के समक्ष इस्तीफा देने के बाद ओली सीधे संसद भवन पहुंचे जहां वो सदन को संबोधन कर रहे हैं. इसी संबोधन के बाद वो पद छोडने की औपचारिक घोषणा करने वाले हैं.