scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने की केपी शर्मा ओली से मुलाकात, भारत-नेपाल संबंधों पर क्या कहा?

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन चल रहा है. इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है. ओली ने मुलाकात के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

Advertisement
X
 पीएम मोदी ने नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है
पीएम मोदी ने नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रहे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से द्विपक्षीय मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच मजबूत और अद्वितीय संबंधों की समीक्षा की. पीएम मोदी और ओली ने डिजिटल कनेक्टिविटी, लोगों के बीच संपर्क और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति पर संतोष जताया.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मुलाकात के दौरान दोनों नेता भारत और नेपाल के बीच हर क्षेत्र में साझेदारी और अधिक बढ़ाने पर सहमत हुए.

पीएम ओली ने पिछले साल पद ग्रहण किया था और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से ये उनकी दूसरी मुलाकात है.

नेपाली पीएम से मुलाकात की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बैंकॉक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ अच्छी वार्ता हुई. हमने भारत-नेपाल की दोस्ती के विभिन्न पहलुओं, खासकर ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति और डिजीटल टेक्नोलॉजी पर चर्चा की. हमने इस साल के BIMSTEC शिखर सम्मेलन के सकारात्मक नतीजों पर भी बात की खासकर, आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन को लेकर.'

नेपाल के पीएम ने भी मुलाकात को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को डियर फ्रेंड कहा है. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के साथ वार्ता काफी सफल और सकारात्मक रही. उन्होंने मुलाकात को लेकर पीएम मोदी का आभार भी जताया है.

Advertisement

क्या है BIMSTEC?

BIMSTEC यानी Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation सात देशों-भारत, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड का संगठन है. इस संगठन को आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सदस्य देशों के बीच सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए किया गया था. इस क्षेत्रीय संगठन की स्थापना 1997 में बैंकॉक डिक्लेरेशन के तहत की गई थी.

इस साल शिखर सम्मेलन में आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन चर्चा का मुख्य विषय था.

Live TV

Advertisement
Advertisement