scorecardresearch
 

विद्या भंडारी बनीं नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति

नेपाल में नया संविधान जारी होने के बाद हुए पहले राष्ट्रपति चुनाव में विद्या भण्डारी निर्वाचित हुई हैं. नेपाल में राजशाही खत्म होने के बाद भण्डारी दूसरी निर्वाचित राष्ट्रपति हैं, जबकि नया संविधान जारी होने के बाद वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं.

Advertisement
X
नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या भंडारी
नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या भंडारी

नेपाल में नया संविधान जारी होने के बाद हुए पहले राष्ट्रपति चुनाव में विद्या भण्डारी निर्वाचित हुई हैं. नेपाल में राजशाही खत्म होने के बाद भण्डारी दूसरी निर्वाचित राष्ट्रपति हैं, जबकि नया संविधान जारी होने के बाद वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं.

Advertisement

प्रणब ने दिया भारत आने का न्योता
राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के साथ ही भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेलीफोन कर उन्हें बधाई देने के साथ ही भारत भ्रमण पर आने का न्योता भी दिया है.

कई अहम पदों को संभाल चुकी हैं
64 वर्षीया भण्डारी छात्र जीवन से ही नेपाल की कम्युनिस्ट राजनीति में सक्रिय रहीं. नेपाल की सत्तारूढ़ दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) की उपाध्यक्ष रहीं विद्या भण्डारी देश की रक्षा मंत्रालय सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुकी हैं.

नेपाली सेना की परमाधिपति भी
सत्तारूढ़ गठबंधन की तरफ से राष्ट्रपति की उम्मीदवार रहीं विद्या भण्डारी विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुल बहादुर गुरूंग को पराजित कर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुई हैं.

राष्ट्रपति होने के साथ ही विद्या भण्डारी नेपाली सेना की परमाधिपति भी बनी हैं. नेपाल के नए संविधान के मुताबिक नेपाली सेना के संचालन और परिचालन का संपूर्ण अधिकार अब राष्ट्रपति होने के नाते भण्डारी के पास ही रहेगी.

Advertisement

अत्यन्त ही मृदुभाषी और सौम्य स्वभाव की विद्या भण्डारी भारत के प्रति काफी सकारात्मक और नरम स्वभाव की हैं. भण्डारी के दिवंगत पति मदन भण्डारी नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे, जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement