scorecardresearch
 

नेपाल की संसद ने पारित किया नया संविधान

नेपाल की संविधान सभा ने सात साल की लंबी कवायद और वार्ता के बाद आज जबर्दस्त बहुमत के साथ नए संविधान को मंजूरी दे दी. देश को सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा.

Advertisement
X
नेपाल की संसद
नेपाल की संसद

नेपाल की संविधान सभा ने सात साल की लंबी कवायद और वार्ता के बाद आज जबर्दस्त बहुमत के साथ नए संविधान को मंजूरी दे दी. देश को सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा.

Advertisement

संविधान सभा अध्यक्ष सुभाष नेमवांग ने 601 सीटों वाली सभा में 507-25 के अंतर से संविधान को पारित करने की घोषणा की. घोषणा के बाद सांसदों ने जश्न मनाते हुए हाथ उठाया.

अब सांसदों के दस्तखत और संविधानसभा के अध्यक्ष की पुष्टि के बाद विधेयक नेपाल का नया संविधान होगा.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement