scorecardresearch
 

घोड़े के मांस से जुड़े विवाद के बीच नेस्ले ने अपना उत्पाद लिया वापस

स्विट्जरलैंड की प्रमुख कंपनी नेस्ले भी घोड़े के मांस से जुड़े विवाद से प्रभावित हो गई है और उसने इटली और स्पेन के सुपरमार्केट से मिलावट के कारण अपने दो पास्ता उत्पाद हटाने की घोषणा की है.

Advertisement
X
नेस्ले
नेस्ले

स्विट्जरलैंड की प्रमुख कंपनी नेस्ले भी घोड़े के मांस से जुड़े विवाद से प्रभावित हो गई है और उसने इटली और स्पेन के सुपरमार्केट से मिलावट के कारण अपने दो पास्ता उत्पाद हटाने की घोषणा की है.

Advertisement

यह खबर सोमवार को आई. जर्मनी की रियायती दर पर सामान बेचने वाली श्रृंखला लिड्ल ने अपने फिनलैंड, डेनमार्क और स्वीडन की दुकानों में से तैयार खाद्य उत्पाद वापस ले लिया है और कंपनी ने भी इन उत्पादों में घोड़े का मांस होने की पुष्टि की है.

इस बीच जिस फ्रांसीसी कंपनी पर 750 टन घोड़े का मांस, गोमांस के तौर पर भेजने का आरोप है उसे कीमा, सासेज और खाने लिए तैयार उत्पादों का उत्पादन शुरू करने की मंजूरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement