इजरायल में आम चुनाव के तहत बुधवार को मतों की गिनती जारी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को जियोनिस्ट यूनियन के सामने बढ़त मिलती दिख रही है. यह मंगलवार रात जारी हुए मतदान बाद के सर्वेक्षण के बिल्कुल उलट है.
येरुशलम पोस्ट के अनुसार, करीब 90 प्रतिशत मतों की गिनती बुधवार सुबह हो गई है, लिकु़ड को जियोनिस्ट यूनियन से बढ़त मिल रही है. सुबह 4.20 बजे के आंकड़े के अनुसार, लिकुड को 30 सीटों पर जीत मिली, जबकि जियोनिस्ट यूनियन 24 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
इन दोनों के अतिरिक्त ज्वाइंट अरब लिस्ट ने 13, येश अतिद ने 11, कुलानु ने 10, बायित येदुदि ने आठ, शास ने सात, युनाइटेड तोराह जुडैज्म ने सात, यिराइल बेतेनु ने छह और मेरेट्ज ने चार सीटें जीती हैं.
मतदान बाद का पहला सर्वेक्षण मंगलवार रात 10 बजे जारी हुआ था.
- इनपुट IANS