scorecardresearch
 

नेतन्याहू फिर बनेंगे इजरायल के PM, डेडलाइन खत्म होने से 20 मिनट पहले किया गठबंधन सरकार का ऐलान

इजरायल के पुराने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दोबारा वहां के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. नेतन्याहू पिछले 38 दिनों से गठबंधन में शामिल पार्टियों को मनाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच उन्हें सरकार बनाने के लिए मिला समय खत्म होने वाला था. वक्त खत्म होने के 20 मिनट पहले ही उन्होंने गठबंधन का ऐलान कर दिया.

Advertisement
X
बेंजामिन नेतन्याहू (File Photo)
बेंजामिन नेतन्याहू (File Photo)

बेंजामिन नेतन्याहू जल्द ही दोबारा इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. नेतन्याहू ने राषट्रपति इसहाक हर्जोग को देर रात इस बारे में सूचना दी. नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि चुनावों में हमें मिले भारी जनसमर्थन के लिए सभी का धन्यवाद. एक ऐसी सरकार की स्थापना होने जा रही है, जो इजरायल के नागरिकों के हित में काम करेगी.

Advertisement

अमेरिकी मीडिया वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक गठबंधन के लिए जारी वार्ता के 38 दिन गुजरने के बाद नेतन्याहू को सरकार बनाने में कामयाबी हासिल हुई है. नेतन्याहू के ऐलान के बाद अब एक बार फिर इजरायल की सत्ता पर दक्षिणपंथी पार्टी काबिज होने जा रही है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के पास नेतन्याहू का फोन सरकार बनाने के लिए मिला समय खत्म होने के 20 मिनट पहले ही आया. कई पार्टियों ने नेतन्याहू को इस शर्त पर भी समर्थन दिया है कि वे विवादस्पद कानूनों को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले ही पारित करेंगे. अब उम्मीद की जा रही है कि ये नए कानून जनवरी की शुरुआत में ही पारित हो सकते हैं.

नेतन्याहू ने ऐलान के साथ ही कहा कि अगले सप्ताह जितनी जल्दी हो सके वह प्रक्रिया को पूरा करने का इरादा रखते हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा नहीं की है. द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू की योजना जनादेश प्राप्त करने के एक सप्ताह से भी कम समय में नई सरकार बनाने की थी, लेकिन उनके गठबंधन के सहयोगियों ने सरकार के शपथ लेने के बाद किए गए वादों को पूरा करने के लिए उन पर भरोसा नहीं किया.

Advertisement

भरोसा करने की जगह पार्टियों ने गठबंधन का हिस्सा बनने या समर्थन करने की शर्त के रूप में कुछ कानूनों को पारित कराने सहित विस्तृत समझौतों की मांग की. सरकार बनाने में मिली सफलता के बावजूद नेतन्याहू के कई चुनौतियां हैं. उन्हें दूर-दराज और अति-रूढ़िवादी गठबंधन साथियों की अध्यक्षता करनी होगी. इससे वे इजराइल की जनता के बीच बड़े पैमाने पर अलग-थलग पड़ सकते हैं और फिलिस्तानियों के साथ संघर्ष का जोखिम भी बढ़ सकता है. 

नेतन्याहू के गठबंधन सहयोगियों ने पुलिस डिक्री में संशोधन की मांग की है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के नए मंत्री को पुलिस पर अभूतपूर्व प्रत्यक्ष अधिकार प्रदान करेगा. कट्टरपंथी दक्षिणपंथी राजनेता इतामार बेन-ग्विर, जो अपने यहूदी वर्चस्ववादी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं, पद पाने के लिए तैयार हैं. तीसरा उपाय आने वाले वित्त मंत्री और कट्टरपंथी दक्षिणपंथी राजनेता बेज़लेल स्मोत्रिच को रक्षा मंत्रालय में एक मंत्री के रूप में काम करने और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नागरिक नीति के प्रभारी सैन्य इकाइयों पर अधिकार रखने की अनुमति देगा. अगले सप्ताह के अंत तक नेसेट में कानून पारित होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement